2025 की वो ब्लॉकबस्टर, जिसने 15 करोड़ के बजट में की छप्परफाड़ कमाई, टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में किया कब्जा


mahavatar narsimha- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM HOMBALE FILMS
महावतार नरसिम्हा

बिना शोर-शराबे के 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई। अब यह 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर में से एक को सैयारा को भी पछाड़ने में कामयाब हो गई। ओटीटी टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में इस फिल्म ने अनीत पड्डा और अहान पांडे की फिल्म को भी पीछे कर दिया है। हम बात कर रहे हैं निर्देशक अश्विन कुमार की एनिमेटेड पौराणिक फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ की जो 19 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुई है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बहुत कम कलेक्शन के साथ शुरुआत की, लेकिन फिर इसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और 56 दिनों तक सिनेमाघरों में चली।

फिल्म ने सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर किया धमाका

अश्विन कुमार द्वारा निर्देशित ‘महावतार नरसिम्हा’ को सभी से शानदार रिव्यू मिले। बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनिया भर में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद इस एनीमेशन ने नेटफ्लिक्स पर अपना ओटीटी डेब्यू किया जो 19 सितंबर से हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई। ऐसे में कई लोग जो इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, उनकी वजह से यह टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई। 

56 दिन में कमाए 325 करोड़ रुपये

इस फिल्म का डायरेक्शन अश्विन कुमार ने किया है। इस मूवी को होम्बले फिल्म्स और क्लीम प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है। यह भगवान विष्णु के अवतार नरसिंह और उनके भक्त प्रह्लाद पर आधारित है। इस फिल्म ने अपनी कहानी से ऑडियंस का दिल जीत लिया और फिर बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया। 15 करोड़ के बजट में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 56 दिन में बॉक्स ऑफिस पर भारत में 297.74 करोड़ और दुनिया भर में 325.74 का कलेक्शन किया है। ‘महावतार नरसिम्हा’ ने नेटफ्लिक्स पर 580 करोड़ की कमाई करने वाली ‘सैयारा’ को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 लिस्ट पर कब्जा कर लिया है।

mahavatar narsimha

Image Source : INSTAGRAM/@NETFLIX_IN

महावतार नरसिम्हा और सैयारा

महावतार एनिमेटेड फ्रेंचाइजी के 7 भाग होंगे रिलीज

‘महावतार नरसिम्हा’ महावतार सीरीज की पहली फिल्म है। मेकर्स ने इसकी शनादार सफलता के बाद दर्शकों को खुशखबरी दी थी कि इस यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्मों में भगवान विष्णु के सभी 10 अवतारों को दिखाया जाएगा। साल 2037 तक इसकी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स सात फिल्मों की एक सीरीज है, जिसकी महावतार नरसिम्हा से शुरुआत हुई है और महावतार कल्कि के दो भागों के साथ 2037 में समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 19: कुनिका और जीशान में हुई जुबानी जंग, एक-दूसरे का किया अपमान, कहा- ‘थप्पड़ मार दूंगी’

‘हंगामा’ के लिए परेश रावल नहीं ये सुपरस्टार थे प्रियदर्शन की पहली पसंद, बताई क्या थी वजह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *