
राजेश खट्टर
बॉलीवुड एक्टर राजेश खट्टर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी जोरदार आवाज से अब तक दर्जनों हॉलीवुड फिल्मों में जलवा बिखेर चुके राजेश खट्टर एक बॉलीवुड स्टार के पिता भी हैं। राजेश खट्टर का शाहिद कपूर से भी खास कनेक्शन है। आज जन्मदिन के मौके पर जानते हैं राजेश खट्टर की जिंदगी की कहानी।
टीवी से शुरू हुआ था करियर
राजेश खट्टर का जन्म आज ही के दिन 1966 में दिल्ली में हुआ था। एक्टिंग का सपना देखने वाले राजेश खट्टर ने टीवी से अपने करियर की बतौर एक्टर शुरुआत की थी। साल 1989 में आए सीरियल ‘फिर वही तलाश’ राजेश ने अपने करियर की शुरुआत की और इसमें कैप्टन सलीम का किरदार निभाया। इसके बाद फिल्मों में भी अहम किरदारों में नजर आए। आईना, छोटा सा घर, जियाला और सूर्यवंशम जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन पहचान दिलाई टीवी सीरियल आहट ने जो 1995 में रिलीज हुआ था।
56 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
राजेश खट्टर ने अपने करियर में अब तक 56 से ज्यादा फिल्मों और सीरियल्स में काम किया है। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ में राजेश खट्टर ने अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनी है। इससे पहले रोमियो एस3, दौरंगा, काला पानी, क्रम युद्ध जैसे प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं।
कहा जाता है कि हिंदी का आयरन मैन
बता दें कि राजेश खट्टर एक दमदार एक्टर के साथ टॉप के वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। राजेश ने आयरन मैन, पायरेट्स ऑफ कैरेबियन और कई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में लीड हीरो को हिंदी में आवाज दी है। आयरन मैन अब तक की सबसे पॉपुलर फिल्म रही है जिसमें राजेश की आवाज ने खूब वाहवाही बटोरी थी।
बेटा है बॉलीवुड स्टार
राजेश खट्टर ने नीलिमा अजीम से शादी की थी और उनका एक बेटा ईशान खट्टर हुआ था। ईशान भी अब बॉलीवुड के स्टार हैं और राजेश की पत्नी रहीं नीलिमा अजीम ने राजेश से पहले पंकज कपूर से शादी की थी। नीलिमा और पंकज कपूर के बेटे शाहिद कपूर भी बॉलीवुड स्टार हैं। राजेश खट्टर ने नीलिमा को तलाक देकर दूसरी शादी की थी और 52 साल की उम्र में पिता भी बने हैं।