
बादशाह
ग्लोबल पॉप और हिप-हॉप स्टार बादशाह का नया पार्टी एंथम ‘कोकैना’ (Kokaina) रिलीज हो गया है। सारेगामा म्यूजिक द्वारा रिलीज किए गए इस गाने में बादशाह के साथ पंजाबी सिंगर सिमरन कौर ढडली और एक्ट्रेस नताशा भारद्वाज भी हैं। ‘पानी पानी’ जैसे हिट्स के बाद यह गाना बादशाह और सारेगामा म्यूजिक की एक और सफल पेशकश है। इस ट्रैक का म्यूजिक हितेन ने दिया है, जबकि इसकी कोरियोग्राफी पीयूष और शज़िया ने की है। बादशाह के अनुसार, ‘कोकैना’ जिंदगी और आज के पल का जश्न मनाने के बारे में है। गाने का म्यूजिक वीडियो अब यूट्यूब पर लाइव है और यह सभी प्रमुख ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।
24 घंटे में ही 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज
बता दें कि बादशाह के इस गाने को 24 घंटे के अंदर ही 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने में बादशाह का म्यूजिक और आवाज है। साथ ही एक बार फिर बादशाह अपने बेतुके लिरिक्स को लेकर भी लोगों का गुस्सा झेल रहे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत गाने के कमेंट बॉक्स में की है। हालांकि इसके बाद भी अब बादशाह का ये गाना सुपरहिट हो गया है।
सूजी आंखों की दिखाई फोटो
हाल ही में बादशाह ने इंस्टाग्राम पर अपनी सूजी हुई आंखों वाली दो तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने अपने चेहरे का एक क्लोज-अप शेयर किया, जिसमें चोट का गहरा असर गंभीर भाव के साथ दिखाई दे रहा है। अगली तस्वीर में उन्हें आंखों पर पट्टी बांधे हुए दिखाया गया है, जो दर्शाता है कि आंख की चोट के कारण हाल ही में उनकी सर्जरी हुई है। बादशाह ने लिखा, ‘अवतार जी का मुक्का हिट करता है जैसे… बॉलीवुड के बदमाश और कोकैना जैसे शब्दों के हैशटैग के साथ उनके कैप्शन में लिखा है। ये मजाकिया अंदाज में सुझाव दे रहे हैं कि आंख की यह स्थिति आर्यन खान द्वारा निर्देशित हालिया नेटफ्लिक्स सीरीज के एक दृश्य के गहरे प्रभाव का परिणाम है। इसके अलावा, हैशटैग के साथ बैकग्राउंड में बज रहा गाना सितंबर 2025 में रिलीज होने वाले उनके गाने की ओर इशारा करता है।
