
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL ने अपनी 4G सर्विस को पूरे भारत में रोल आउट करने वाली है। कंपनी इस 27 सितंबर को देश के हर टेलीकॉम सर्किल में अपनी 4G सर्विस लॉन्च कर देगी। बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से यह कंफर्म किया है। पिछले साल से कंपनी देश के हर टेलीकॉम सर्किल में 1 लाख नए 4G/5G टावर लगाने का काम कर रही थी, जो अब पूरा हो गया है। 4G सर्विस लॉन्च होने से बीएसएनएल यूजर्स को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ-साथ कॉल डिसकनेक्शन की दिक्कत से भी मुक्ति मिल जाएगी। इसी बीच कंपनी ने 72 दिन वाले एक सस्ते प्लान की भी घोषणा की है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट समेत कई और बेनिफिट्स मिलेंगे।
BSNL का नया प्लान
BSNL का यह 72 दिन वाला सस्ता प्लान 485 रुपये में लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग समेत कई और फायदे मिलेंगे। यूजर्स को इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा यानी कुल 144GB डेटा का लाभ मिलेगा। यही नहीं, बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाएगा। BSNL ने अपने X हैंडल से इस प्लान की घोषणा की है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने हर मोबाइल यूजर्स को BiTV का फ्री एक्सेस देती है। इसमें यूजर्स को 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। बीएसएनएल ने अपने पोस्ट में इस प्लान के लिए 15 अक्टूबर तक ऑफर की घोषणा की है यानी यूजर्स इसे 15 अक्टूबर तक ही रिचार्ज करवा सकते हैं। इस ऑफर में यूजर्स को BSNL के सेल्फ केयर ऐप या वेबसाइट से नंबर रिचार्ज कराने पर 2% का कैशबैक मिलेगा यानी यूजर्स को 10 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
BSNL ने 4G नेटवर्क के साथ-साथ 5G नेटवर्क रोल आउट करने की भी तैयारी कर ली है। कंपनी ने हाल ही में कई शहरों के लिए 5G FWA नेटवर्क लाइव कर दिया है। हैदराबाद के साथ-साथ इसे बेंगलुरू समेत कई दक्षिण भारतीय शहरों में लाइव किया गया है।
यह भी पढ़ें –
Apple की दिवाली सेल, सस्ते मिल रहे iPhones, iPad, MacBook समेत कई प्रोडक्ट