
CM योगी ने यूपी में 7 अक्टूबर को स्कूल-कॉलेज की छुट्टी की घोषणा की
उत्तर प्रदेश में अगले माह 7 अक्टूबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इस बात की घोषणा खुद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। मुख्यमंत्री ने इस अवकाश की घोषणा महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर की। इस दिन सभी स्कूल-कॉलेज, बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री ने श्रावस्ती में कहा, ‘7 अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेश में छुट्टी रहेगी। हर देव मंदिर में रामायण का अखंड पाठ आयोजित किया जाएगा।’ अवकाश के संबंध में सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने हैंडल(@myogiadityanath) से एक पोस्ट भी साझा किया।
एक्स पर किए गए पोस्ट में सीएम योगी ने लिखा, ‘7 अक्टूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि की पावन जयंती है, हम घोषणा कर रहे हैं कि उस दिन प्रदेश में छुट्टी का दिवस रखेंगे।’
दी करोड़ों की सौगात
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ बीत कल यानी शनिवार को श्रावस्ती पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 510 करोड़ रुपये की 38 योजनाओं का लोकार्पण और 22 योजनाओं का शिलान्यास किया। राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।
उन्होंने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा, “कुछ लोगों को विकास रास नहीं आता। वे लोग तालिबानी व्यवस्था पर विश्वास करते हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं, तालिबानी व्यवस्था और दारुल इस्लाम की उनकी मंशा जन्नत में भी पूरी नहीं होने वाली है।”
‘तोड़फोड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा’
मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा यह सौभाग्य है कि शारदीय नवरात्र के मौके पर श्रावस्ती आने का सौभाग्य मिला। महर्षि वाल्मीकि को नमन करते हुए सीएम ने कहा कि यह धरती भगवान श्रीराम के पुत्र लव के द्वारा बनाई गई थी। यहीं पर महात्मा बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त होने के उपरान्त सबसे ज्यादा समय बिताया था। यहीं पर भगवान सम्भवनाथ की भी जन्मस्थली है।