IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव को मिली सजा, अब इस खिलाड़ी के पीछे पड़ा PCB, ICC से की शिकायत


indian captain suryakumar yadav, arshdeep singh and abhishek sharma- India TV Hindi
Image Source : AP
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल अब से कुछ ही देर बाद शुरू होना है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पहले पीसीबी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की शिकायत आईसीसी से की और अब एक और टीम इंडिया के प्लेयर के पीछे पड़ गया है। उसकी भी शिकायत आईसीसी से की गई है। जाहिर है कि आईसीसी में उस मामले की भी सुनवाई की जाएगी। 

अब पीसीबी ने की है अर्शदीप सिंह की शिकायत

अब पता चला है कि पीसीबी ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की शिकायत आईसीसी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने समा टीवी के हवाले से बताया है कि 21 सितंबर को जब एशिया कप 2025 सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने आई थी, तब अर्शदीप सिंह ने कुछ ऐसा किया, जिसकी शिकायत की गई है। ऐसा पीसीबी का मानना है कि अर्शदीप​ सिंह के इशारे गलत थे। 

21 सितंबर की बताई जा रही है घटना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मांग की है कि अर्शदीप सिंह के आचरण को लेकर उन पर कार्रवाई करे। ये मैच 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटने में कामयाबी हासिल की थी। पाकिस्तान ​क्रिकेट बोर्ड की शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अर्शदीप सिंह ने दर्शकों के प्रति अनैतिक इशारे करके आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है। पीसीबी का कहना है कि अर्शदीप के व्यवहार से क्रिकेट की बदनामी हुई है। अब देखना होगा कि क्या आईसीसी इस मामले की सुनवाई करता है और अगर हां तो फिर क्या कार्रवाई करता है।

सूर्यकुमार यादव पर आईसीसी ने लगाया था जुर्माना

आपको याद होगा कि इससे पहले पीसीबी ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी​ शिकायत की थी, उसकी सुनवाई करते हुए आईसीसी ने सूर्या की मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। 14 सितंबर को जब भारत और पाकिस्तान पहले मैच में आमने सामने हुए थे, जब जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम मामले में टिप्पणी की थी। आईसीसी ने भले ही सूर्या को सजा सुनाई हो, लेकिन पता चला है कि सूर्यकुमार यादव ने इसके खिलाफ अपील की है, जिसकी सुनवाई की जानी अभी बाकी है। 

यह भी पढ़ें 

India vs Pakistan Final Match Live Cricket Score

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा क्या खेलेंगे आज का मुकाबला! भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप की फाइनल टक्कर

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *