अपना पूर्व कप्तान साथ लेकर आए सलमान अली आगा, टॉस के समय रवि शास्त्री ने नहीं की बात


salman ali agha- India TV Hindi
Image Source : PTI
सलमान अली आगा, सूर्यकुमार यादव और रवि शास्त्री

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल का महामुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खास बात ये रही है कि टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा बात करने के लिए प्रजेंटर के रूप में अपने देश के पूर्व कप्तान वकार युनूस को लेकर आए थे। क्योंकि दूसरे प्रजेंटर रवि शास्त्री ने उनसे बात नहीं की है, जो पूर्व भारतीय खिलाड़ी हैं।

सलमान अली आगा ने कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार युनूस ने जब सलमान अली से कहा कि आप टॉस हार गए हैं, तो इस पर सलमान ने कहा कि मैं बैटिंग करके निश्नित रूप से खुश हूं। हम इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमने अभी तक कोई परफेक्ट मैच नहीं खेला है। उम्मीद है आज हम परफेक्ट मैच खेलेंगे। पाकिस्तानी टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

भारतीय टीम में हुए तीन बदलाव

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं। हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इन तीनों प्लेयर्स की जगह जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह और शिवम दुबे को मौका मिला है। हार्दिक भारतीय टीम के लिए अच्छा कर रहे थे और अब उनके बाहर होने से टीम को जरूर झटका लगा है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और लगातार 6 मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम को मौजूदा एशिया कप में दो बार भारत से हार का मुंह देखना पड़ा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें:

India vs Pakistan Final Live Cricket Score

हार्दिक पांड्या क्यों नहीं खेल रहे हैं Asia Cup का फाइनल, कप्तान सूर्या ने टॉस के वक्त किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *