
बेटे जान कुमार सानू के साथ कुमार सानू की एक्स वाइफ रीटा।
कुमार सानू 90 के दशक के सबसे पॉपुलर और टॉप सिंगर्स में से एक थे और आज भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। कुमार सानू अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने हिट रहे, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही विवादों में घिरी रही। कुछ समय पहले ही कुनिका सदानंद ने कुमार सानू के साथ अपने अफेयर का खुलासा किया था, जो इन दिनों रियेलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ रही हैं। अब कुमार सानू की पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य भी कई चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। रीटा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ये भी बताया है कि कैसे उन्होंने कुमार सानू के करियर में मदद की और उन्हें इस स्तर पर पहुंचाने के पीछे भी उन्हीं का हाथ है।
रीटा भट्टाचार्य का खुलासा
रीटा भट्टाचार्य ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में उन दिनों के बारे में बात की, जब उनकी कुमार सानू से शादी हुई थी और दोनों के पास पैसों की किल्लत हुआ करती थी। उन्होंने दावा किया कि सिंगिंग करियर में कुमार सानू को आगे बढ़ाने में उन्हीं का हाथ है। रीटा के अनुसार, शुरुआत में कुमार सानू को बिलकुल नहीं पता था कि उन्हें क्या करना है। ऐसे में उन्होंने उन्हें गाने में आगे बढ़ने में मदद की।
संतोषी मां के पीछे से दिया 10 रुपये का नोट
रीटा भट्टाचार्य ने कुमार सानू के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैंने सानू जी से एक दिन कहा कि जाओ और ट्राई करो। तब हमारे पास पैसे नहीं हुआ करते थे। हमारे पास पैसे नहीं थे तो मैंने संतोषी मां के पीछे रखे 10 रुपये निकालकर उन्हें दिए और उनसे कहा- प्लीज गो एंड ट्राई करो एक बार। उन दिनों वाशी से नेरूल एसटीडी कॉल करना पड़ा था। सानू रोज प्रीति होटल में गाने जाता था।’
दूध-रोटी खाकर निकल जाते थे कुमार सानू
रीटा भट्टाचार्य आगे कहती हैं- ‘मैं उसे रोज सुबह उठा देती थी। मैं उसे दूध-रोटी देती और कहती खाओ और जाओ, जाकर इंडस्ट्री के सारे स्टूडियो घूमना। फिर वो गाना गाता और घर आ जाता। यही हमारी जिंदगी थी, मैं उन दिनों को कैसे भूल सकती हूं। चॉल जैसा घर था, मैं बैठी थी। मुझे अचानक सानू के पैर की आवाज आई, रात के डेढ़ बज रहे थे। मैंने देखा, सानू बड़ा वाला सूटकेस लेकर ऊपर आ रहा है। बोला- अंदर आओ, मैं गई तो गुलशन जी के बारे में बताया और हम दोनों खुशी से पागल हो गए। उसने कहा- पता है, मैं गुलशन जी से, राज जी से मिला।’
किशोर कुमार जैसी आवाज ढूंढ रहे थे गुलशन जी- रीटा
रीटा ने आगे कहा- ‘गुलशन जी ऐसी आवाज की तलाश में थे, जो किशोर कुमार जैसी हो। उन्होंने सानू से कहा दिल्ली आओ, क्योंकि उन दिनों सब वहीं था। सानू ने उनसे कहा- मैं शादीशुदा हूं, बीवी भी साथ आएंगी। सानू ने गुलशन जी से कहा- हमारे पास सूटकेस नहीं है तो उन्होंने सूटकेस के लिए भी पैसे दिए। दिल्ली जाकर सानू ने किशोर कुमार जी के गानों का कवर वर्जन गाया और हर वीक उसे 15 हजार का अमाउंट मिलता था, जो सपने से भी बाहर था। एक-एक प्रोजेक्ट के 15 हजार मिलते थे और हर हफ्ते नया प्रोजेक्ट।’
