ट्रेलर से टकरा कर आग का गोला बना बिस्किट से भरा ट्रक, कैबिन में फंसे चालक की जलकर हुई मौत


ट्रक और ट्रेलर की हुई भिड़ंत- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
ट्रक और ट्रेलर की हुई भिड़ंत

राजस्थान: जयपुर नेशनल हाईवे पर दूदू के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस हादसे में ट्रक आग का गोला बन गया। इस दौरान ट्रक चालक कैबिन में फंसा रह गया और जलकर उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आग का गोला बना बिस्किट से भरा ट्रक

यह हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद बिस्किट से भरा ट्रक आग का गोला बन गया। बताया जा रहा है कि बिस्किट से लदा यह ट्रक डिवाइडर तोड़कर दूसरे ट्रेलर से जा टकराया। आग लगने के बाद ट्रक चालक कैबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही जलने से मौत हो गई। दूसरा ट्रेलर टाइल से भरा हुआ था।

हादसे की जगह के पास ही पेट्रोल पंप होने के कारण अफरा-तफरी मच गई। दूदू मुख्यालय पर दमकल (फायर ब्रिगेड) की सुविधा नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को आग बुझाने में काफी परेशानी हुई। बाद में पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया। स्थानीय लोग दमकल की सुविधा के लिए पहले भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं।

ट्रक में लगी आग

Image Source : REPORTER

ट्रक में लगी आग

पुलिस ने निकाला शव, हाइवे पर लगा जाम

हादसे की सूचना मिलते ही दूदू एसएचओ मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्रेन की मदद से ट्रक के कैबिन से चालक का शव बाहर निकलवाया। दुर्घटना के कारण जयपुर से अजमेर की ओर जाने वाले इस व्यस्त नेशनल हाईवे पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को फिर से सुचारू कराया।

ये भी पढ़ें-

बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के मोबाइल ने खोले राज, कई एयरहोस्टेज के साथ फोटोज मिलीं, लड़कियों से चैट्स भी बरामद

VIDEO: युवक से बीच सड़क पर 1.5 करोड़ रुपए का सोना लूटा, फिल्मी स्टाइल में किया किडनैप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *