अरे गजब ! 70 की उम्र में 17 सा जोश, गरबा खेलते इस कपल के Video ने जीता यूजर्स का दिल, मूव्स देख चौंक गए लोग


गरबा खेलता बुजुर्ग...- India TV Hindi
Image Source : IG/@_MITTAL.JAIN_
गरबा खेलता बुजुर्ग कपल।

Viral Video: नवरात्र पर गरबा और डांडिया खेलते लोगों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं। इन वीडियोज में लोगों के डांस मूव्स और अनोखे तरीके लोगों को काफी प्रभावित कर रहे हैं। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें बुजुर्ग कपल ने यूजर्स का दिल जीत लिया है। वीडियो में आप कपल को ऊर्जावान डांडिया प्रदर्शन करते देख सकते हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है- ‘अपने 70 के दशक को इस तरह दिखाना चाहता हूं।’ इस वीडियो में यह कपल चटकीले पारंपरिक गरबा ड्रेस पहने, उत्साह और जोश के साथ हर डांस स्टेप को खूबसूरती से करते हुए दिखाई दे रहा है।

4 मिलियन से ज्यादा व्यूज 

इस वीडियो को @_mittal.jain_ नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो की शुरुआत में आप इस कपल को डांडिया डांस करते भी देख सकते हैं। इसके बाद वहां मौजूद बाकी लोग भी डांस में शामिल हो जाते हैं। जो लोग इस कपल से दूर खड़े थे वो भी 70 की उम्र में इनका 17 सा जोश देखकर वहां आ जाते हैं। वीडियो को 4.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका था और सैकड़ों कमेंट्स भी मिले। 

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया 

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘उन्हें सर्वश्रेष्ठ युगल प्रतियोगिता और सर्वश्रेष्ठ पोशाक का पुरस्कार जीतना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने ​लिखा कि, ‘इन ऊर्जावान अंकल और आंटी के साथ नवरात्र का सबसे अच्छा उत्सव।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘मेरी पीठ दर्द के कारण मैं कोने में हंस रहा हूं।’ चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘उन्हें मेरा प्यार दो। यह जोड़ी डांस फ्लोर पर आग है।’ 

100% शुद्ध गरबा 

हाल ही में गरबा करती महिलाओं का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे बिना म्यूजिक, वाद्य यंत्र और शोर के गरबा कर रही थीं। इस वीडियो में महिलाओं ने खुद गीत गाए और गरबा खेला था। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था। वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने इसे ‘100% शुद्ध गरबा’ बताया था। 


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें- 

VIDEO: ‘ना डीजे, ना शोर-शराबा…इसे कहते हैं 100% शुद्ध गरबा, यूजर्स बोले- ‘Gen-Z को जरूर देखना चाहिए’

 

VIDEO: 57 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला को नवरात्र पर गरबा खेलते देख यूजर्स भी हैरान

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *