
इथियोपिया चर्च (फाइल)
आदिस अबाबाः इथियोपिया के अम्हारा क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन चर्च गिरने से कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह अम्हारा के मेन्जर शेनकोरा आरर्टी मरियम चर्च में हुई, जहां श्रद्धालु संत मैरी की वार्षिक पूजा समारोह के लिए एकत्र हुए थे।
मृतकों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल
स्थानीय अस्पताल के चिकित्सक सेयूम अल्टाये ने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “अब तक 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और सौ से अधिक लोग घायल हैं।” उन्होंने कहा कि अस्पताल घायल मरीजों की देखभाल के लिए रेड क्रॉस से सहायता मांग रहा है। स्थानीय प्रशासक तेशाले तिलाहुन ने चेतावनी दी है कि मौतों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने कहा, “यह समुदाय के लिए एक दुखद क्षति है।” (एपी)
