
हादसे वाली जगह पर इकट्ठा हुए लोग
आगरा: आगरा के खैरागढ़ इलाके में ऊंटगन नदी में मूर्ति विर्सजन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कुल 13 लोग नदी में डूब गए। अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है। एक का इलाज चल रहा है। लापता 7 लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
सर्च ऑपरेशन में SDRF और पीएसी के अलावा आगरा व इटावा की टीमें शामिल हैं। गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश का काम जारी है। आगरा पुलिस कमिश्नर,अपर पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, डीसीपी,ADM एफआर,स्थानीय विधायक मौके पर मौजूद है। राहत बचाव टीम को लगातार आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन
एडिशनल पुलिस कमिश्नर रामबदन सिंह ने बताया कि गांव में मूर्ति विसर्जन के लिए आर्टिफिशियल तलाब बनाया गया था और लोगों से यह अपील की गई थी कि वे उसी में प्रतिमा का विसर्जन करें। लेकिन लोगों ने ऐसा नहीं किया। वे मू्र्ति विर्सजन के लिए नदी में चले गए और वहां यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि कुल 13 लोग नदी में डूब गए हैं। राहत और बचाव का काम जारी है।
रिपोर्ट-अंकुर कुमड़िया, आगरा