
शुभमन गिल और केएल राहुल
KL Rahul And Shubman Gill: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में ऐसा कुछ देखने के लिए मिला जो इससे पहले करीब 61 साल पहले हुआ था। जहां एक ओर केएल राहुल ने अपना शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने अर्धशतक पूरा किया। हालांकि टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज पर बड़ी लीड लेकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। चलिए अब आपको बताते हैं कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज क्या ऐसा हुआ, जो इससे पहले एक ही बार हुआ था।
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन नहीं खेल सके बड़ी पारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में जारी है। वेस्टइंडीज की पहली पारी केवल 162 रन पर ही समाप्त हो गई। इसके जवाब में जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए उतरी तो यशस्वी जायसवाल तो जल्दी आउट हो गए। उन्होंने केवल 35 रन ही बनाए। इसके बाद साई सुदर्शन भी केवल सात रन पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए।
केएल राहुल और शुभमन गिल ने संभाला मोर्चा
जहां एक छोर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने संभाले रखा, वहीं शुभमन गिल ने उनका पूरा साथ दिया। कप्तान शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने इसके लिए 100 बॉल का सामना किया। गिल ने 5 चौके अपनी इस पारी के दौरान लगाए। केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने 197 बॉल पर 100 रन की पारी खेली। राहुल ने 12 चौके लगाए। करीब 61 साल बाद ऐसा हुआ है, जब भारतीय टीम के दो बल्लेबाज किसी टेस्ट की एक पारी में ठीक 50 और 100 रन बनाकर आउट हुए हैं।
एमएल जयसिम्हा और बुधि कुंदरन ने किया था ये काम
इससे पहले की बात की जाए तो ये कारनाम साल 1964 में हुआ था। उस वक्त भी ऐसा ही कमाल हुआ था। तब दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला चल रहा था। भारत की ओर से एमएल जयसिम्हा ने 50 और बुधि कुंदरन ने 100 रन की पारी खेली थी। ये अजीब इत्तेफाक ही है, शायद इसीलिए ये कारनामा करीब 61 साल बाद हुआ है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट में गिल और राहुल में से एक भी बल्लेबाज एक और रन बना लेता तो इस ऐतिहासिक मामले की बराबरी नहीं हो पाती।
यह भी पढ़ें
IND vs WI Test: केएल राहुल ने ठोका एक और शानदार शतक, 9 साल बाद देखा ऐसा ऐतिहासिक दिन