‘उन्हें मनोहर कहानियां सुनाने दो, हमने तो अपना काम कर दिया…’, भारतीय वायुसेना प्रमुख ने शहबाज शरीफ पर कसा तंज


भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह - India TV Hindi
Image Source : PTI
भारतीय वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह

भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को दोहराया कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों ने पांच पाकिस्तानी विमानों को मार गिराया था। यह दावा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने तब दोहराया जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान भारत के सैन्य अभियान से जुड़े तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था। उन्होंने भारतीय विमानों को मार गिराने के झूठे दावों के लिए पाकिस्तान का मज़ाक उड़ाया और कहा, उन्हें “मनोहर कहानियां सुनाने दीजिए, हमने अपना काम कर दिया है।” 




उन्हें जो लगता है, लगने दीजिए

वायुसेना प्रमुख ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे 15 विमान मार गिराए हैं, तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस बात का यकीन हो गया होगा और जब वे दोबारा लड़ने आएंगे, तो वे मेरे भंडार में 15 कम विमान रख देंगे।” यह पहली बार नहीं है जब वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी विमानों को मार गिराने का दावा किया हो। अगस्त में भी, एयर चीफ मार्शल ने कहा था कि इन विमानों को S-400 वायु रक्षा प्रणालियों ने मार गिराया था।

शहबाज शरीफ पर कसा तंज

भारतीय वायुसेना प्रमुख की यह टिप्पणी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ द्वारा संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में यह झूठा दावा करने के कुछ दिनों बाद आई है कि पाकिस्तानी सेना ने सात भारतीय विमान मार गिराए हैं। उन्होंने कहा था, “हमारे बाज़ों ने उड़ान भरी और आसमान में अपना जवाब दिया, जिसके परिणामस्वरूप सात भारतीय विमान कबाड़ और धूल में बदल गए।”

उनके ठिकाने तो हम कभी भी गिरा देंगे

वायुसेना प्रमुख ने कहा, पाकिस्तानी  टेररिस्ट बड़े स्ट्रक्चर की जगह अब छोटे स्ट्रक्चर बना रहे हैं और अब तो हम उनके ठिकाने को कभी भी गिरा सकते हैं। राफेल हो या SU 57, हमें जहाज़ चाहिए, जो भी बेस्ट होगा वो हमारी सरकार लेगी । उन्होंने कहा, 1971 के बाद ऐसा सबसे बड़ा ऑपरेशन है। हमारा निशाना अचूक अभेद्य और सटीक है। तीनों सेनाओं ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया है।

आत्मानिर्भरता सुपर पॉवर बनने के लिए जरूरी हे ।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *