
करण जौहर
करण जौहर अपने रियलिटी शो कॉफी विथ करण को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं। अब बॉलीवुड के सुपरहिट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण एक फैशन रियालिटा शो ‘पिच टू गेट रिच’ के साथ धूम मचाने वाले हैं। जियो हॉटस्टार पर आने वाला इस शो में करण जौहर के साथ मनीष मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा भी नजर आने वाली हैं। शो का ट्रेलर आज शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है।
बॉलीवुड सितारे करेंगे शिरकत
करण जौहर के इस रियलिटी शो में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां अक्षय कुमार, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और मलाइका अरोड़ा, नवीन जिंदल, ध्रुव शर्मा, रवि जयपुरिया, दर्पण सांघवी, गौरव डालमिया, वागीश पाठक और विनोद दुगर जैसे दिग्गज बतौर जज इस शो में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक 14 संस्थापक वास्तविक दुनिया की व्यावसायिक चुनौतियों का सामना करते हुए फंडिंग और मेंटरशिप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। फैशन एंटरप्रेन्योर फंड और धर्माटिक एंटरटेनमेंट इस शो को स्पॉन्सर करने वाला है। यह शो भारत के अगली पीढ़ी के फैशन उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये (4.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का निवेश पूल लेकर आया है।
शो में दिखेगी एंटरप्रेन्योर्स की कहानी
इस सीरीज के बारे में बात करते हुए, धर्माटिक एंटरटेनमेंट के सीईओ अपूर्व मेहता ने एक प्रेस नोट में कहा ‘धर्माटिक में, हम हमेशा कहानी कहने की शक्ति में विश्वास करते रहे हैं। पिच टू गेट रिच के साथ, हम भारत की अब तक की सबसे रोमांचक कहानी बता रहे हैं, उन उद्यमियों की कहानी जो सपने देखने और निर्माण करने का साहस रखते हैं। यह सीरीज सिर्फ मनोरंजन ही नहीं है, बल्कि यह एक उत्प्रेरक है जो फ़ैशन, व्यवसाय और नवाचार को एक साथ लाता है, यह दर्शाता है कि भारतीय रचनात्मकता वैश्विक मंच पर कैसे फल-फूल सकती है।’ फैशन एंटरप्रेन्योर फ़ंड के संस्थापक संजय निगम ने कहा, ‘पिच टू गेट रिच ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने और फ़ैशन प्रतिभाओं को वास्तविक व्यावसायिक अवसर प्रदान करने के बारे में है। लेकिन निवेश से परे, यह फ़ैशनेबल, प्रतिस्पर्धी और मनोरंजन से भरपूर भी है।’ ये शो जियो हॉटस्टार पर 20 अक्तूबर से प्रीमियर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- The Bads of Bollywood: बुर्के से नहीं आई बाहर, गफूर की बेटी बन वायरल हुई पर्दानशीं हसीना, अब सामने आया ग्लैमरस रूप