एक एफिडेविट के कारण 16 वर्षीय युवक की हुई हत्या, परिवार ने योगी सरकार से इंसाफ की लगाई गुहार


Crime- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
आदिल नाम के शख्स की मेरठ में हुई हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। मेरठ में एक 16 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई है और उसकी हत्या सिर्फ इसलिए हुई क्योंकि उनसे एक एफिडेविट पर साइन कर दिए थे। अब उस युवक की हत्या के बाद उसकी मां ने योगी सरकार से इंसाफ की मांग कर रही है और उनका कहना है कि आरोपियों का एनकाउंटर करके इसका इंसाफ किया जाए। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि एफिडेविट किस चीज का था और किन लोगों पर हत्या का आरोप लगा है।

किस एफिडेविट पर किया था साइन?

मेरठ में जिस युवक की हत्या हुई है उसका नाम आदिल था और उसकी उम्र 16 वर्ष थी। वो अपना घर चलाने के लिए एक कपड़े के दुकान पर काम करता था। उसके परिवार में उसकी मां और दो छोटे भाई हैं। हत्या के बाद उसके छोटे भाई ने बताया कि करीब 65 दिन पहले अबरार नाम के शख्स की हत्या हुई थी और उस हत्या का आरोप कुछ पड़ोसियों पर लगा था मगर आदिल समेत कुछ दूसरे पड़ोसियों ने एक एफिडेविट पर साइन करते हुए यह गवाही दी थी कि जिन लोगों पर अबरार की हत्या का आरोप लगा है वो अपने घरों में थे। कुल 15 लोगों ने उस एफिडेविट पर साइन किया था जिसमें आदिल और उसके घरवाले भी थे।

मां ने अबरार के बेटे पर हत्या का लगाया आरोप

आदिल की हत्या के बाद उसकी मां का कहना है कि साइन करने की वजह से अबरार जिसकी हत्या गली में हुई थी उसका बेटा नाराज था और उसी ने हमजा नाम के शख्स को जो उनका पड़ोसी ही है, उसे पैसे देकर आदिल की हत्या करवाई है। आदिल की मां का कहना है कि, हमजा और जलकमर पैसे लेकर लोगों को मारते हैं। आदिल को मारने का वीडियो भी इसलिए बनाया गया ताकि इसे देख एफिडेविट पर साइन करने वाले दूसरे लोगों को डराया जा सके। आदिल की मां ने यह भी कहा कि 15 दिन पहले भी हमजा ने आदिल का पीछा किया था और उसे मारने की धमकी दी थी।

परिवार के लोगों में है डर का माहौल

आपको बता दें कि जिस एफिडेविट पर आदिल ने साइन किया था उसे पर उसके दो छोटे भाइयों ने भी साइन किया था और अब परिवार में इस बात का डर है कि आदिल के भाइयों को भी मार दिया जाएगा। इसी कारण पूरी परिवार अब घर से बाहर नहीं निकल रहा है। वहीं आदिल के पड़ोसी का कहना है कि उसने भी साइन करते हुए गवाही दी थी तो अब उन्हें भी अपनी जान का खतरा लग रहा है। सभी लोग डर के कारण घर में रह रहे हैं। एक पड़ोसी ने बताया कि इमरान काफी रसूख वाला लड़का है जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है।

ये भी पढ़ें-

नमो भारत रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो के लिए तैयार है बेगमपुल स्टेशन, जानिए क्या है इसकी खासियत?

हापुड़: खाने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी के परिजनों ने पति को सड़क पर पीटकर मार डाला, CCTV में कैद हुई क्रूरता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *