
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया। एक तरफ जहां सभी फैंस की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर टिकी हुई थी तो वहीं दूसरी तरफ टीम में क्या बड़े बदलाव होंगे उसको लेकर भी। रोहित और कोहली जहां इस वनडे सीरीज में खेलेंगे तो वहीं शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान भी नियुक्त किया गया है। वहीं इसके अलावा भारतीय टीम जिन्होंने अपना पिछला वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में खेला था उसकी स्क्वाड और इस सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में कुल 5 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
रवींद्र जडेजा से लेकर मोहम्मद इन 5 प्लेयर्स को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया ने जब इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था तो उस स्क्वाड में 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के टीम में जगह नहीं मिली है। इसमें पहला नाम रवींद्र जडेजा का है जिनको ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को शामिल नहीं करने के चलते टीम में जगह नहीं मिली। वहीं इसके बाद दूसरा नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का है जिन्होंने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की थी, उन्हें भी इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया।
वरुण चक्रवर्ती जो चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 में शमी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर थे उनको भी ऑस्ट्रेलियाई हालात को देखते हुए वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं मिली। वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से नहीं चुना गया।
यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज सहित इन 5 प्लेयर्स को मिली जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया की स्क्वाड को लेकर बात की जाए तो उसमें यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल को जगह मिली है, जिसमें ये सभी खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। इसमें जुरेल जो टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने गए हैं वह पहली बार भारतीय वनडे स्क्वाड का हिस्सा बने हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी की हुई वापसी