घरेलू एयरलाइंस स्पाइसजेट ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद से अयोध्या के लिए स्पेशल डेली नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स शुरू करेगी। एयरलाइन ने कहा कि दिवाली के लिए ये फ्लाइट्स 8 अक्टूबर से चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, आगामी त्योहारी और सर्दियों के मौसम में कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए मुंबई से फ्लाइट्स पर भी विचार किया जा रहा है। यह पहल उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत है जो श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए दिवाली के शुभ अवसर पर अयोध्या पहुंचना चाहते हैं।
आगे की क्या है प्लानिंग
एएनआई के मुताबिक, स्पाइसजेट के चीफ बिजनेस ऑफिसर देबोजो महर्षि ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या, भगवान राम की जन्मस्थली, की यात्रा के लिए दिवाली से बेहतर समय कोई नहीं हो सकता। प्रमुख महानगरों से हमारी डेली फ्लाइट्स दिवाली के दौरान अयोध्या की यात्रा को सरल और किफायती बनाएंगी, ताकि यात्री इस पावन त्योहार का आनंद इसकी सबसे दिव्य भूमि पर उठा सकें।
थाईलैंड के ‘फुकेत’ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट
धार्मिक स्थलों के साथ-साथ, स्पाइसजेट ने अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का भी विस्तार किया है। अब भारतीय यात्री सीधे थाईलैंड के सबसे लोकप्रिय द्वीप फुकेत के खूबसूरत समुद्र तटों और संस्कृति का आनंद ले सकेंगे। यह थाईलैंड में स्पाइसजेट का दूसरा गंतव्य है; इससे पहले वह बैंकॉक के लिए उड़ानें संचालित करता है।
दिल्ली से फुकेत: फ्लाइट्स 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होंगी
मुंबई से फुकेत: फ्लाइट्स 6 नवंबर 2025 से शुरू होंगी
देबोजो महर्षि ने फुकेत की नई उड़ानों पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि फुकेत जैसे विश्व के लोकप्रिय गंतव्यों को अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क में जोड़कर हम बेहद खुश हैं। यह विस्तार हमारे किफायती किराये पर बेहतरीन और सहज कनेक्टिविटी देने के संकल्प को पुनः पुष्ट करता है। इन दोनों बड़े विस्तारों के साथ, स्पाइसजेट न केवल अपने घरेलू नेटवर्क को मज़बूत कर रहा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा को भी भारतीय यात्रियों के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।