2 घंटे 44 मिनट की सस्पेंस-थ्रिलर, जिसके आगे फेल है ‘कांतारा’ का रहस्य, 8.4 रेटिंग वाली ये मूवी नहीं देखी तो…


Dhanush Movie- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB YOUTUBE WUNDERBAR FILMS
आईएमडीबी पर इस फिल्म को मिली है 8.4 रेटिंग।

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने धूम मचा रखी है। गुरुवार को यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 4 ही दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। इससे पहले इस फिल्म के पहले भाग को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसके सस्पेंस और थ्रिल के साथ-साथ एक्शन की भी काफी चर्चा रही। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्पेंस और रोमांच के मामले में कांतारा को भी टक्कर देती है और आईएमडीबी पर भी इसे जबरदस्त रेटिंग मिली है।

सस्पेंस में कांतारा से भी आगे है ये फिल्म

हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘वडा चेन्नई’। 17 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म में सुपरस्टार धनुष और ऐश्वर्या राजेश जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 साल होने को हैं, लेकिन अब भी इसके चर्चे कम नहीं हुए हैं। धनुष वैसे भी अपने शानदार अभिनय और फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से सबको इंप्रेस किया था। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

फिल्म की कहानी

2018 में रिलीज हुई इस तमिल फिल्म “वडा चेन्नई” की कहानी एक प्रतिभाशाली कैरम प्लेयर ‘अन्बू’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी कमजोर आर्थिक हालात के चलते अपराध की दुनिया में कदम रख देता है और धीरे-धीरे एक स्थानीय माफिया के गिरोह का हिस्सा बन जाता है, लेकिन जैसे ही अन्बू को इस बात की भनक लगती है कि ये गिरोह उसके खुद के इलाके को तबाह करने की साजिश कर रहा है, तो वह मोर्चा संभाल लेता है। फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है सस्पेंस गहरा होता जाता है।

रेटिंग के मामले में भी कांतारा से आगे है वडा चेन्नई

रेटिंग के मामले में भी ये फिल्म ऋषभ शेट्टी की कांतारा से पीछे नहीं नहीं है। कांतारा को जहां आईएमडीबी पर 8.2 रेटिंग मिली है वहीं वडा चेन्नई को 8.4 रेटिंग मिली है। यानी रेटिंग के मामले में ये फिल्म कांतारा से आगे है। इस फिल्म का निर्देशन वेत्रिमारन ने किया है और इसमें धनुष लीड रोल में हैं। उनके अलावा ऐश्वर्या राजेश, डैनियल बालाजी और एंड्रिया जेरेमिया भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जिनके अभिनय ने इस फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया। अगर  आपको क्राइम-ड्रामा पसंद है तो आप ये फिल्म देख सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः जब कागज पर उतरा दिल का दर्द, ब्रेकअप के बाद अमाल ने लिखा था आलिया-वरुण की फिल्म का गाना, बिग बॉस में किया खुलासा

8 करोड़ के बजट में बनी सुपरहिट फिल्म, 2 स्टार बहनों ने की रिजेक्ट, नई-नवेली हीरोइन की चमक उठी किस्मत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *