पहले शौहर की तीसरी शादी के दो साल बाद ‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, ‘रामायण’ फेम ‘लक्ष्मण’ की बनी बहू


Ssara khan wedding photos- India TV Hindi
Image Source : SSARA KHAN INSTAGRAM
कृष पाठक और सारा खान।

फेमस टेलीविजन अभिनेत्री सारा खान ने आज 8 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष पाठक के साथ शादी कर ली है। दोनों की ये शादी एक सिविल सेरेमनी में की गई। यह अंतरधार्मिक विवाह एक निजी कोर्ट मैरिज के रूप में संपन्न हुआ, जिसकी तस्वीरें सारा ने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए इस नए जीवन की शुरुआत की खुशी जाहिर की। वैसे ये सारा की पहली नहीं बल्कि दूसरी शादी है। कपल दिसंबर में एक भव्य पारंपरिक समारोह के जरिए अपने रिश्ते को सभी के साथ सेलिब्रेट करेगा। सारा के इस पोस्ट के सामने आने के बाद उनके फैंस काफी उत्साहित हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीरें

कोर्ट मैरिज की तस्वीरें साझा करते हुए सारा ने एक खूबसूरत कैप्शन में लिखा, ‘एक साथ बंधे हुए। दो विश्वास। एक कहानी। अंतहीन प्यार… हस्ताक्षर पूरे हो गए हैं। ‘कुबूल है’ से ‘सात फेरे’ तक, इस दिसंबर के लिए वादे तय हैं, दो आत्माएं, दो परंपराएं, एक अनंत काल। हमारी प्रेम कहानी एक ऐसे मिलन का निर्माण कर रही है जहां विश्वास एकजुट होते हैं, अलग नहीं। क्योंकि जब प्यार केंद्र में होता है, तो बाकी सब एक प्यारा सा उप-कथानक बन जाता है। इसलिए हम आपका आशीर्वाद चाहते हैं क्योंकि यह मिलन सभी के लिए है।’

यहां देखें पोस्ट

दिसंबर में होगी पारंपरिक शादी

ईटाइम्स से बातचीत में सारा ने कहा, ‘जब से हम साथ रह रहे हैं, मुझे हमेशा से कृष की पत्नी जैसा महसूस हुआ है, लेकिन जब हमारी शादी औपचारिक हुई तो यह एक बहुत अलग एहसास था। मैं बेहद उत्साहित और थोड़ा नर्वस भी थी। कृष मेरे लिए उस हर चीज का प्रतीक हैं जो मैं अपने जीवनसाथी में चाहती थी। मैं मानती हूं कि सही व्यक्ति हमेशा सही समय पर जरूर आता है। मुझे लगता है कि हमारा बंधन सिर्फ इस जीवन तक सीमित नहीं है। कृष ने भी इस मौके पर अपने दिल की बात साझा की, ‘हमारी कोर्ट मैरिज एक निजी कार्यक्रम था, लेकिन दिसंबर में होने वाली हमारी पारंपरिक शादी संगीत, नृत्य और ढेर सारे जश्न से भरी होगी।’

सारा का करियर और बैकग्राउंड

सारा खान टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘बिदाई’, ‘राम मिलाई जोड़ी’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया है। इससे पहले वह ‘बिग बॉस 4’ में हिस्सा ले चुकी हैं, जहां उन्होंने अभिनेता अली मर्चेंट से शादी की थी। ‘बिग बॉस’ के घर में हुई उनकी पहली शादी काफी चर्चा में रही थी। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे और दोनों ने घर में शादी का फैसला किया था। हालांकि ये रिश्ता ज्यादा नहीं चला और चंद महीनों में ही टूट गया।

सुनील लहरी के बेटे हैं कृष 

अब अली मर्चेंट भी अपनी राह में आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में दूसरी शादी की थी, जो नहीं चली और अब उन्होंने दो साल पहले नवंबर 2023 में तीसरी शादी की है। वहीं सारा के दूसरे पति कृष पाठक एक अभिनेता हैं, जो ‘P.O.W. – बंदी युद्ध’ में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं। वह ‘रामायण’ फेम अभिनेता सुनील लहरी के बेटे हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *