भीलवाड़ा: NH-158 पर ट्रेलर ने कार को मारी टक्कर, तबाह हुआ परिवार, पति-पत्नी की मौत, बेटा-बेटी और बहू घायल


हादसे में क्षतिग्रस्त...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
हादसे में क्षतिग्रस्त वैन

भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-158 पर पालड़ी गांव के पास एक ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, हादसे में आसींद निवासी गौतम कावड़िया और उनकी पत्नी वरुणा देवी जैन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के तीन सदस्य पुत्री, बेटा और पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गए।

कावड़िया परिवार बालोतरा जिले में नाकोड़ा जी के दर्शन कर आसींद अपने पैतृक कस्बे में होते हुए भीलवाड़ा लौट रहे थे। पालड़ी के पास ट्रेलर की टक्कर से कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में मृतक दंपति के साथ उनकी बेटी जानवी, बेटा ऋषभ और ऋषभ की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले आसींद सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया।

चाय का व्यापार करते थे मृतक

घटना की सूचना पर आसींद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू कर मृतक दंपति के शवों को आसींद सीएचसी मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक गौतम कावड़िया आसींद के मूल निवासी थे और हाल ही में भीलवाड़ा में रह रहे हैं। मृतक चायपत्ती के प्रसिद्ध होलसेल व्यापारी थे। इस हादसे से जैन समाज सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।

deceased couple

Image Source : REPORTER INPUT

मृतक दंपित

हादसे से यातायात प्रभावित

आसींद डिप्टी ओमप्रकाश ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते हम मौके पर पहुंचे हैं। भयावक हादसा था दंपति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बेटी, बेटा व पुत्रवधू गंभीर घायल है उनका उपचार जारी है हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाईवे पर आवागमन भी बाधित रहा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(भीलवाड़ा से सोमदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा, LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक कई धमाके

राजस्थान: जिम में एक्सरसाइज कर रहे बिजनेसमैन को गोलियों से भूना, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाली गैंग पर शक

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *