
एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के छात्रों को 100 अंकों के पेपर में मिले अधिकतम अकों से ज्यादा अंक।
राजस्थान के जोधपुर स्थित एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय विवादों के घेरे में आ गया है। दरअसल, यूनिर्सिटी में कई छात्रों को 100 अंकों के पेपर में 103 से 137 के बीच अंक मिलने की बात सामने आई है। इसके बाद आक्रोश फैल गया। खबरों के अनुसार, आक्रोश के बाद, विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mbm.ac.in से परिणाम हटा लिया और परिणाम तैयार करने वाली निजी एजेंसी से परिणामों में विसंगतियों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के अनुसार, अंकों में यह अंतर परिणाम अपलोड करते समय हुई टेक्निकल प्रॉबलम की वजह से हुआ। TOI में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा नियंत्रक ने बताया, “जैसे ही यह समस्या हमारे संज्ञान में आई, हमने तुरंत ऑनलाइन सेल को इसे साइट से हटाने का निर्देश दिया और उन्हें एक नोटिस जारी कर इस त्रुटि के लिए स्पष्टीकरण भी मांगा।” कुलपति अजय शर्मा ने भी गलती स्वीकार की है।
लगभग 800 छात्रों के अंकों में विसंगति
रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा में शामिल हुए लगभग 800 छात्रों के अंकों में 103 से 137 तक की विसंगतियां पाई गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक मार्कशीट से पता चला कि एक छात्र को सार्वभौमिक मानव मूल्यों और संचार कौशल में 100 में से 104 अंक मिले, मशीन ड्राइंग- 131, भौतिकी प्रयोगशाला- 110, मैकेनिकल लैब- 113, कार्यशाला अभ्यास- 124।
छात्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, जब विश्वविद्यालय ने संकाय की मार्कशीट अपलोड की है, इससे पहले भी पोर्टल पर त्रुटिपूर्ण मार्कशीट अपलोड की गई थीं।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 की तिथियां जारी
इस बीच, विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2025 की तिथियां जारी कर दी हैं। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 29 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पीएचडी प्रवेश परीक्षा हॉल टिकट जारी होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट mbm.ac.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। एमबीएम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय पीएचडी हॉल टिकट लॉगिन क्रेडेंशियल हैं- आवेदन संख्या, जन्म तिथि।
ये भी पढ़ें- UKSSSC का बड़ा फैसला, रद्द की ग्रेजुएट लेवल परीक्षा; ‘तीन माह के भीतर फिर दोबारा होगा एग्जाम’