
राज ठाकरे, उद्धव से मिलने उनके घर पहुंचे
मुंबई: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे आज महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और अपने भाई उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने उनके आवास मातोश्री पहुंचे। इस दौरान राज अपने परिवार और माताजी के साथ दिखे। मिली जानकारी के मुताबिक, यह एक पारिवारिक स्नेह भोजन का कार्यक्रम है, साथही आने वाले महानगरपालिका चुनाव पर भी चर्चा होने की संभावना है।
बीते 3 महीनों में दोनों भाईयों के बीच छठी मुलाकात
पिछले तीन महीनों में दोनों भाईयों के बीच यह छठी मुलाकात है। इससे पहले 5 जुलाई 2025 को मराठी भाषा मेळावा (सम्मेलन) में दोनों भाई एक ही मंच पर साथ नज़र आए थे। 27 जुलाई 2025 को मराठी भाषा सम्मेलन के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और राज ठाकरे सीधे उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर मातोश्री निवास पर पहुंचे। 27 अगस्त 2025 को इस मुलाकात की चर्चाएं राजनीति में जोरों पर थीं और करीब दो दशक बाद उद्धव ठाकरे ने राज ठाकरे के घर गणेशोत्सव के अवसर पर शिवतीर्थ निवास पर उपस्थिति दर्ज कराई।
और कब-कब मिले दोनों भाई?
- 10 सितंबर 2025: गणेश उत्सव मुलाकात का कारण बना, पर बातचीत अधूरी रह गई। इसके बाद सितंबर में ही उद्धव ठाकरे फिर से राज ठाकरे के शिवतीर्थ निवास पर पहुंचे।
- 5 अक्टूबर 2025: 5 जुलाई को एक साथ आए ठाकरे बंधु स्थानीय स्वराज संस्था और महानगरपालिका चुनाव में गठबंधन करेंगे क्या, इस पर चर्चाएं शुरू हुईं। इन्हीं चर्चाओं के बीच तीन महीनों में पांचवीं बार ठाकरे बंधु फिर साथ दिखे। इस बार शिवसेना के सांसद संजय राउत के नाती (पोते) के नामकरण समारोह में दोनों परिवार सहित उपस्थित रहे।
- 12 अक्टूबर 2025: राज ठाकरे अपने परिवार के साथ उद्धव ठाकरे के मातोश्री निवास पर स्नेहभोजन के लिए पहुंचे।
जानकारों का क्या मानना है?
जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों जो लोकल बॉडीज चुनाव होंगे, उसके लिए इन मुलाकातों से उद्धव ठाकरे, शिवसेना और राज ठाकरे की एमएनएस में तालमेल बढ़ाने और राजनीतिक गठबंधन के लिए मदद होगी। गौरतलब है कि लंबे समय तक दोनों ठाकरे भाईयों में गहरे मतभेद थे और वह एक-दूसरे से दूरी बनाए हुए थे लेकिन अब महाराष्ट्र के सियासी चक्रव्यूह की वजह से दोनों भाई एक साथ दिख रहे हैं।