IND vs WI: वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ने छक्का ठोककर पूरी की सेंचुरी, इस क्लब में कर ली धमाकेदार एंट्री


John Campbell- India TV Hindi
Image Source : AP
जॉन कैंपबेल

John Campbell Century: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला इस वक्त दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी में एक छोटे टोटल पर रुक गई। इससे वेस्टइंडीज को फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने कमबैक किया और शानदार प्रदर्शन किया। इस बीच टीम के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने बेहतरीन शतक ठोक दिया। खास बात ये रही कि उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक छक्का लगाकर पूरा किया। वेस्टइंडीज के टेस्ट इतिहास में ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है। अब उसमें जॉन कैंपबेल का भी नाम जुड़ गया है। 

भारत ने पहली पारी कर दी थी घोषित

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 518 रन बना दिए और पांच विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की धाकड़ पारी खेली, वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी 129 रन बना दिए। वे आखिर तक नाबाद रहे। साई सुदर्शन भी अर्धश्तक लगाने में कामयाब रहे। 

पहली पारी में सस्ते में निपट गई वेस्टइंडीज की टीम

इसके बाद जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम मिलकर केवल 248 रन ही बना सकी और उन्हें फॉलोआन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में भी टीम के दो विकेट जल्दी गिर गए। जब टीम का स्कोर केवल 35 रन था, तब तक दो विकेट जा चुके थे। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शे होप ने मोर्चा संभाला और कमबैक का बिगुल बजा दिया। टीम ने मैच के चौथे दिन 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। इसी बीच जॉन कैंपबेल ने अपना शतक पूरा करने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने रवींद्र जडेजा की बॉल पर छक्का लगाकर ये काम किया। 

अब तक इन बल्लेबाजों ने छक्का लगाकर पूरी की टीम पहली टेस्ट सेंचुरी

वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक केवल पांच ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक छक्का लगाकर पूरा किया है। इसमें कॉलिन्स किंग, रॉबर्ट सैमुअल्स, रिडले जैकब्स, शेन डॉरिच के बाद अब जॉन कैंपबेल का भी नाम जुड़ गया है। वे इससे पहले वनडे में एक शतक लगा चुके हैं, लेकिन टेस्ट की बात की जाए तो उनका यहां ये पहला सैकड़ा है। जॉन कैंपबेल की ही बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत के स्कोर की बराबरी करने की ठानी और उसमें कामयाब भी रहे। 

यह भी पढ़ें 

PAK vs SA Live Score: पहले बल्लेबाजी कर रही पाकिस्तानी टीम, साउथ अफ्रीका से मुकाबला

IND vs WI: जॉन कैंपबेल ने ठोका धमाकेदार शतक, भारत की धरती पर 23 साल बाद हुआ ऐसा बड़ा कारनामा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *