
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर दिन तमाम तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया के रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने देखा होगा कि हर दिन संत प्रेमानंद महाराज के कई सारे वीडियो वायरल होते हैं जिसमें लोगों के बहुत ही अच्छे संदेश होते हैं जो लोगों को उनकी जिंदगी को आसान बनाने में मदद करते हैं। कई सारे लोग जो किसी न किसी कारण से परेशान होते हैं, वो उनके वीडियो को देखते हैं और उनके मन को शांति मिलती है। अब सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि वो मुस्लिम शख्स मदीना के बाहर खड़ा है और वीडियो में बता रहा है कि उसने संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य के लिए दुआ पढ़ी है। वो वीडियो में संत प्रेमानंद महाराज की फोटो फोन में दिखाते हुए बोलता है, ‘ये हमारे प्रेमानंद महाराज जी हैं और हमारे हिंदुस्तान के बहुत ही अच्छे इंसान हैं और पता चला कि ये अभी बीमार हैं तो हमने इनके लिए दुआ मांगी। हम हिंदुस्तान के हैं और इन्हें पसंद करते हैं। ये सच्चे और अच्छे इंसान हैं।’
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर Ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 50 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लिखा है, ‘इसे ही हम इंडिया कहते हैं।’ वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इसने इंसानियत का सही मतलब सिखा दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- जैसे डॉ. अब्दुल कलाम सर, वैसे आप। तीसरे यूजर ने लिखा- यही मेरे देश की खूबसूरती है। चौथे यूजर ने लिखा- बस ऐसा इंडिया चाहिए।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
नाबालिग लड़की को ड्रॉप करने के बाद ड्राइवर ने किया क्रीपी मैसेज, स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
Video: हाईवे पर ट्रक चलाते समय ड्राइवर को आई झपकी, उसके बाद जो हुआ…देखकर यूजर्स की निकली चीख