भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव पत्नी को मनाने में कामयाब हुए, चंदा को आरजेडी ने इस सीट से दिया टिकट


पत्नी चंदा के साथ खेसारी लाल यादव- India TV Hindi
Image Source : X@KHESARILY
पत्नी चंदा के साथ खेसारी लाल यादव। फाइल

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार खेसारी लाल यादव की पत्नी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, आरजेडी ने भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल की पत्नी चंदा देवी को छपरा से टिकट दिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि चंदा देवी जल्द ही छपरा से नामांकन फाइल करेंगी। 

पत्नी को मनाने में कामयाब हुए खेसारी

इससे पहले खेसारी लाल यादव ने बुधवार को कहा था कि वह पत्नी चंदा को चुनाव लड़ने के लिए मना रहे हैं। पटना में मीडिया से बात करते हुए भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा था कि वह आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। खेसारी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ें। मैं पिछले चार दिनों से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा हूं। अगर वह मान जाती हैं, तो हम नामांकन दाखिल करेंगे अन्यथा मैं केवल प्रचार करूंगा और भैया (तेजस्वी यादव) को जिताने की कोशिश करूंगा। 

छपरा सीट पर बीजेपी की छोटी कुमारी से होगा मुकाबला

छपरा सीट से बीजेपी ने छोटी कुमारी को टिकट दिया है। आरजेडी की तरफ से खेसारी की पत्नी चंदा चुनाव मैदान में होंगी। बीजेपी छपरा सीट 2010 से लगातार जीत रही है। साल 2020 में बीजेपी के टिकट पर सीएन गुप्ता ने आरजेडी को छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इस बार बीजेपी ने गुप्ता का टिकट काटकर छोटी कुमारी पर भरोसा जताया है। छोटी स्थानीय बीजेपी नेता हैं। 

भोजपुरी कलाकार करेंगे चुनावी रैलियां

बता दें कि बिहार चुनाव में इस बार भोजपुरी एक्टर और सिंगर चुनावी समर में दिखेंगे। लोक गायिक मैथिली ठाकुर को जहां बीजेपी ने अलीनगर टिकट दिया है। वहीं, जनसुराज के टिकट पर भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे करगहर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भोजपुरी स्टार पवन सिंह बीजेपी की तरफ से चुनाव प्रचार करते दिखेंगे तो खेसारी लाल यादव आरजेडी का प्रचार करेंगे।


 

 ये भी पढ़ेंः मोकामा में दो बाहुबलियों के बीच टक्कर! सूरजभान सिंह के आरजेडी में शामिल होने के बाद मुकाबला हुआ दिलचस्प

बीजेपी ने 5 बार की विधायक का काटा टिकट तो बेटे के साथ फूट-फूटकर रोने लगी कुसुम देवी, बगावत का ऐलान

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *