नासिक में पहली बार तेजस MK-1A लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान, राजनाथ सिंह बोले- गर्व से चौड़ा हुआ सीना


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- India TV Hindi
Image Source : ANI
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के नासिक स्थित नए उत्पादन केंद्र से तेजस LCA MK-1A लड़ाकू विमान का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री ने ‘एलसीए एमके1ए की तीसरी उत्पादन लाइन’ और ‘एचटीटी-40 विमान की दूसरी उत्पादन लाइन’ का भी उद्घाटन किया। नासिक से आज पहली बार तेजस MK-1A ने उड़ान भरी है। इस उत्पादन से भारतीय वायुसेना की समग्र शक्ति और क्षमता में वृद्धि होगी। राजनाथ सिंह आज इन लड़ाकू विमानों की पहली उड़ान के गवाह बने। उन्होंने कहा कि आज उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

नासिक से सालाना 8 विमान वायुसेना में जुड़ेंगे

तेजस लड़ाकू विमानों का उत्पादन बेंगलुरु में पहले से मौजूद दो नए संयंत्रों में हो रहा है, जहां सालाना 16 विमान बनते हैं। नासिक लाइन तीसरी उत्पादन इकाई है। इस संयंत्र की स्थापना 150 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से की गई है, जिससे सालाना 8 और विमान जुड़ जाएंगे, जिससे एचएएल की उत्पादन क्षमता बढ़कर 24 विमान प्रति साल हो जाएगी।

गर्व से चौड़ा हुआ सीना- राजनाथ सिंह

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नासिक की यह भूमि केवल आस्था की ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और क्षमता की भी प्रतीक है। यहां एक ओर आस्था है, तो वहीं दूसरी ओर इसी नासिक की धरती पर Hindustan Aeronautics Limited का गौरवशाली कैंपस भी राष्ट्र की रक्षा शक्ति का प्रतीक बनकर खड़ा है। सिंह ने कहा, ‘आज जब मैंने नासिक डिवीजन में तैयार किए गए Sukhoi-30, LCA और HTT-40 विमानों की उड़ान देखी, तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। उन जेट्स की उड़ान रक्षा क्षेत्र में भारत की ‘आत्मनिर्भरता की उड़ान’ रही।

अब हम भारत में बना रहे रक्षा क्षेत्री की चीजें- राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले हम जो कुछ बाहर से खरीदते थे, आज वही चीजें अपने देश में बना रहे हैं। फाइटर एयरक्राफ्ट, मिसाइल, इंजन, इलेक्ट्रिक वेलफेयर सिस्टम, इन सभी क्षेत्रों में भारत ने जबरदस्त प्रगति की है।

स्पेस में भी अब मजबूत जगह

राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आज हम स्पेस में भी अपनी जगह मजबूत कर चुके हैं। आज हमारी Aerospace Industry भी, Rapid Growth Show कर रही है। हमनें Make In India के अंतर्गत, Local Manufacturing को Encourage करने और Aerospace Equipment के उत्पदान की पहल की है।

जानिए तेजस MK-1A की खासियत

तेजस एलसीए एमके1ए एक अधिक उन्नत, बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है, जिसे भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमानों की जगह लेने के लिए डिजाइन किया गया है। एमके1ए, तेजस का उन्नत संस्करण है, जिसमें बेहतर लड़ाकू एवियोनिक्स और हवा से हवा में ईंधन भरने की क्षमता सहित कई महत्वपूर्ण सुधार शामिल हैं। 

जमीनी हमले और समुद्री हमले के अभियानों में सक्षम

यह विमान 4.5 पीढ़ी का बहु-भूमिका वाला लड़ाकू विमान है, जो वायु रक्षा, जमीनी हमले और समुद्री हमले के अभियानों में सक्षम है। इसमें 64 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है। तेजस एमके1ए में हवाई श्रेष्ठता, जमीनी हमले और टोही सहित विविध मिशनों के लिए अनुकूलित हथियारों और पेलोड का एक उन्नत मिश्रण है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *