मुंबई से बिहार के सफर में गई जान, कर्मभूमि एक्सप्रेस से गिरकर 2 युवकों की मौत, 1 घायल; क्या त्योहारों की भीड़ थी वजह?


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI)
प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के नाशिक रोड रेलवे स्टेशन के पास शनिवार रात एक भीषण हादसा गया। मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से बिहार के रक्सौल जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस से तीन युवक नीचे गिर गए। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जिला सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा?

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार देर रात नाशिक रोड रेलवे स्टेशन से आगे ओढ़ा रेलवे स्टेशन के पास, जेल रोड हनुमान मंदिर के निकट ढिकले नगर इलाके में हुई। ट्रेन छूटने के कुछ देर बाद ओढ़ा रेलवे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक आकाश ने नाशिक रोड रेलवे विभाग को सूचना दी कि ट्रेन से तीन युवक नीचे गिर गए हैं।

दो युवक मृत मिले, एक घायल

सूचना मिलते ही नाशिक रोड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सपकाले के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक माली, पुलिस कांस्टेबल भोले और उनकी टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को भुसावल की ओर जाने वाले ट्रैक पर किमी 190/1 और 190/3 के बीच 30 से 35 वर्ष की आयु के दो युवक मृत मिले। वहीं, एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया। घायल युवक को तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या भीड़ बनी हादसे की वजह?

पुलिस ने प्राथमिक रूप से अनुमान लगाया है कि यह हादसा ट्रेनों में भारी भीड़ के कारण हुआ है। फिलहाल बिहार चुनाव, दीपावली और खासकर छठ के त्योहार के चलते उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ है, जिसकी वजह से यात्री ट्रेन के दरवाजों या फुटबोर्ड पर यात्रा करने को मजबूर होते हैं। आशंका है कि भारी भीड़ या धक्का लगने के कारण ही ये युवक संतुलन खोकर ट्रेन से नीचे गिर गए। फिलहाल, मृतकों और घायल युवक की पहचान की पुष्टि नहीं हो पाई है और पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें-

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: JMM के अलग होने से महागठबंधन को झटका, बिहार चुनाव में चरम पर सियासी गहमागहमी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान में युद्धविराम, कतर में हुई वार्ता में बनी सहमति





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *