
तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और नीतीश कुमार।
बिहार विधानसभा चुनाव में अपने सहयोगी दलों के बीच खींचतान में जूझ रहे महागठबंधन को आज एक और झटका लगने वाला है। आज यानी 20 अक्टूबर दूसरे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि है। आज बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम औरंगाबाद के कुटुंबा से नामांकन करने वाले हैं तो आरजेडी कैंडिडेट सुरेश पासवान भी कुटुंबा सीट से ताल ठोक रहे हैं जिसको लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लालू यादव के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। पप्पू यादव ने कांग्रेस की 13 सीटों पर आरजेडी कैंडिडेट के उतारे जाने का आरोप लगाते हुए लालू यादव को गठबंधन धर्म के पालन की नसीहत दे डाली है। बीजेपी ने महागठबंधन की एकता पर सवाल उठाए हैं।
बिहार चुनावों से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए हमारे साथ बने रहें: