गाजा को लेकर राम गोपाल वर्मा का बयान वायरल, दिवाली से की तुलना, भड़के यूजर्स


ram gopal varma- India TV Hindi
Image Source : ANI
राम गोपाल वर्मा

‘भारत में सिर्फ एक दिन दिवाली, लेकिन गाजा में हर दिन दिवाली’- ये विवादित बयान फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने दिया है, जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है। अपने बेबाक और खुले बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले राम गोपाल वर्मा ने इस बार इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने तुरंत विवाद की आग पकड़ ली। खास बात यह है कि उन्होंने गाजा में हो रही भीषण बमबारी की तुलना भारत के प्रमुख त्यौहार दिवाली से कर दी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनकी कड़ी आलोचना की।

राम गोपाल वर्मा के गाजा वाले ट्वीट पर बवाल

राम गोपाल वर्मा का ये ट्वीट 20 अक्टूबर, 2025 दिवाली का है, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में दिवाली और गाजा की तुलना की। उन्होंने लिखा, ‘इन इंडिया ओनली वन डे इज दिवाली एंड इन गाजा एवरीडे इज दिवाली।’ इसके साथ उन्होंने तीन आग वाली इमोजी भी लगाई। इस ट्वीट के वायरल होते ही यूजर्स ने उनसे कई तरह के सवाल किए। वहीं, कुछ ने यह भी लिखा कि दिवाली और गाजा की तुलना क्यों की जा रही है? आपकी बात समझ नहीं आई, सर। वहीं, दूसरे ने लिखा, ‘दिवाली त्यौहार है, जिसे किसी भी युद्ध से जोड़ना या उसकी तुलना करना गलत होगा।’

इजरायल और हमास में जारी है सीजफायर

हमास की शुरुआत 1987 में मुस्लिम ब्रदरहुड की शाखा के रूप में हुई थी। यह संगठन फिलिस्तीनी जमीन पर इजरायल के मौजूद होने का विरोध करता है। लिहाजा, इजरायल अपने लोगों की सुरक्षा के लिए गाजा में हमास के आतंकवादियों को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। हाल ही में, इजरायल और हमास के बीच गाजा में फिर से युद्ध विराम लागू हुआ है। मानवीय सहायता भेजने की भी बात कही है।

ये भी पढ़ें-

कौन हैं असरानी की पत्नी मंजू असरानी? बिना औलाद के भी निभाया साथ, पूरी की एक्टर की आखिरी ख्वाहिश

छोटी हाइट-रंग के कारण झेला रिजेक्शन, ‘शोले’ के ‘जेलर’ ने बना दिया स्टार, बैक-टू-बैक हिट फिल्मों में मिला काम

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *