कब तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने रहेंगे देवेंद्र फडणवीस? प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर दिया खुलासा


devendra fadnavis maharashtra cm- India TV Hindi
Image Source : PTI
देवेंद्र फडणवीस ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की राजनीति में उनकी भूमिका को लेकर बुधवार को बड़ा बयान जारी किया है। देवेंद्र फडणवीस ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया है कि वह 2029 तक अपने वर्तमान पद पर बने रहेंगे और सत्तारूढ़ गठबंधन के घटकों जिसमें भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। फडणवीस ने इसके अलावा भी कई अन्य मुद्दों पर बात की। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

दिल्ली की राजनीति पर क्या बोले फडणवीस?

देवेंद्र फडणवीस से भारत की राष्ट्रीय राजनीति में उनकी भूमिका पर सवाल किया गया। इसके जवाब में फडणवीस ने कहा- “जहां तक ​​मैं अपनी पार्टी को जानता हूं.दिल्ली अभी बहुत दूर है। मैं 2029 तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहूंगा।” फडणवीस ने महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा- न तो कोई नया साझेदार बनेगा और न ही साझेदारों की अदला-बदली होगी। 2024 के विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक स्थिरता को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि (नेताओं के बीच) सौहार्द्र वापस आएगा। इससे पहले, 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद राजनीतिक अस्थिरता के कारण, राजनीतिक नेताओं के बीच दुश्मनी जैसी स्थिति थी। मेरे 99 प्रतिशत राजनीतिक नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।”

स्थानीय निकाय चुनाव पर बोले फडणवीस

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी, 2026 तक पूरे होने हैं। ऐसी अटकलें हैं कि इस चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे साथ आ सकते हैं। इन अटकलों पर फडणवीस ने कहा- “अगर राज ठाकरे कहते हैं कि मैं मराठी के मुद्दे पर दोनों भाइयों को करीब लाया, तो मैं इसे एक प्रशंसा के रूप में लेता हूं। पहले, दलों को तोड़ने के लिए मेरी आलोचना की जाती थी। कोई तीसरा व्यक्ति किसी राजनीतिक दल को नहीं तोड़ सकता। केवल महत्वाकांक्षाएं और अन्याय ही पार्टियों को तोड़ सकते हैं।” फडणवीस ने उम्मीद जताई है कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद भी ठाकरे भाई साथ बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि ‘ठाकरे ब्रांड’ का अभिप्राय केवल शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे हैं और कोई नहीं है।

बिहार चुनाव पर भी बोले फडणवीस

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने देवेंद्र फडणवीस को स्टार प्रचारक बनाया है। बिहार चुनाव को लेकर फडणवीस ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है और चुनाव में NDA के लिए माहौल अच्छा दिख रहा है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- वसई किले पर शिवाजी के वेश में आया युवक, फोटो लेने से गार्ड ने रोका तो पूछा- मराठी नहीं आती?; बहस का VIDEO वायरल

शनिवारवाड़ा में नमाज! तीन अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज, हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *