
विकुल चपराना
मेरठ: यूपी के मेरठ में बीते दिनों एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वाने वाले नेता विकुल चपराना के खिलाफ बीजेपी ने सख्त एक्शन लिया है। बीजेपी ने विकुल चपराना की सदस्यता को रद्द कर दिया है। बता दें कि विकुल चपराना ने मंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर सड़क पर एक युवक से नाक रगड़वाई थी और उसके साथ गालीगलौच और मारपीट की थी।
क्या है पूरा मामला?
यूपी के मेरठ में बीजेपी नेता ने पुलिस की मौजूदगी में एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वाई थी। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। वीडियो में बीजेपी नेता, एक युवक से सड़क पर नाक रगड़वा रहा था और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी।
मामला जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठे तो आरोपी विकुल चपराना को गिरफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, विकुल मेरठ में बीजेपी के किसान मोर्चा का उपाध्यक्ष था।
विकुल चपराना का गाड़ी निकालने को लेकर युवकों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद विकुल चपराना पर आरोप लगा कि उन्होंने शराब के नशे में धुत 2 लोगों की पिटाई की है।
राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का भी सामने आया था बयान
राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने इंडिया टीवी को बताया कि जो भी घटना हुई है, वो जांच का विषय है और पुलिस मामले की जांच करेगी। योगी सरकार में जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और पुलिस अपना काम करेगी लेकिन इस विवाद से हमारा कोई मतलब नहीं है।
राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि किसी के साथ कोई भी अभद्रता करे, वो गलत है। किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं थी लेकिन मैंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि जो सही कार्रवाई होनी चाहिए, वही करें।
विकुल चपराना बीजेपी से जुड़ा है या नहीं? इस सवाल पर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि ये तो पार्टी के संगठन के लोग बताएंगे। विकुल अपनी ही विधानसभा का रहने वाला है और कार्यकर्ता है। (इनपुट: मेरठ से हिमा अग्रवाल)