कप्तान ने पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय, इन 2 खिलाड़ियों की तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे


Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : PTI
हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ICC महिला ODI वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद खुशी जताई। साथ ही टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (109 रन) व प्रतिका रावल (122 रन) की शानदार पारियों की जमकर तारीफ की। मंधाना और रावल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 53 रन से हराया। इस जीत के साथ भारत टूर्नामेंट की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी नाबाद 76 रन की बेहतरीन पारी खेली।

पूरी टीम को जाता है जीत का श्रेय

सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि यह जीत बिल्कुल आसान नहीं थी। जिस तरह से टीम ने संघर्ष किया, उसका श्रेय पूरी टीम को जाता है। हमें पता था कि यह मैच कितना अहम है, इसलिए सबके अंदर जोश था और हम इस बात से खुश हैं कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हम लगातार अच्छी शुरुआत कर रहे थे, लेकिन बड़ी पारियां नहीं बन पा रही थीं। आज स्मृति और प्रतिका ने जिस तरह जिम्मेदारी उठाई, उसके लिए उन्हें पूरा श्रेय जाता है। जेमिमाह की तारीफ में कप्तान ने कहा कि हमें शानदार शुरुआत मिली। जब दोनों ने मिलकर स्कोर 200 तक पहुंचाया, तब हमने सोचा कि जेमिमाह को नंबर 3 पर भेजना सही रहेगा। जिस अंदाज में उसने बल्लेबाजी की, यह वही प्रदर्शन था जिसका इंतजार सबको था।

दर्शक हमेशा करते हे चीयर  

उन्होंने आगे कहा कहा कि जब भी आप घर पर खेलते हैं, तो हर कोई आपसे बहुत उम्मीदें रखता है। चाहे वह टीवी पर हो, हम हमेशा इस बारे में बात करते हैं कि यह हमारा घर है और दर्शक हमेशा हमारे लिए चीयर करते है। और यह एन्जॉय करने का पल है। सिर्फ प्रेशर लेने के बजाय और यही बात हमने पिछले दो दिनों में की थी। उन्हें पता है कि बहुत सी चीजें हमारे हिसाब से नहीं हुईं लेकिन आज का दिन हमारा था। और वह बहुत खुश हैं कि सभी ने परफॉर्म किया। 

जीत के बाद हरमनप्रीत ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम में हर कोई एक-दूसरे के साथ खड़ा हुआ और जिस तरह से हम एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे थे, वह बहुत खास था। इससे सच में पता चला कि हम कितने पॉजिटिव थे। भले ही पिछले 3 गेम अच्छे नहीं गए, हम जानते थे कि इसे बदलने वाले हैं, आज सही समय था। वह बहुत खुश हैं कि सबने मिलकर यह कर दिखाया।

गेंदबाजी में करना होगा सुधार

हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें लगता है कि टीम बैटिंग में बहुत अच्छा कर रही हैं, लेकिन बॉलिंग में हमें खुद को सच में मजबूत बनाना होगा और हमारे पास एक और गेम है जिसमें हम उस चीज को भी पार कर सकते हैं। और उम्मीद है एक बॉलिंग यूनिट के तौर पर भी, हम एक साथ आएंगे और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

(PTI Inputs)

यह भी पढ़ें:

ODI सीरीज के बीच स्क्वॉड में बड़े बदलाव, 25 साल का ऑलराउंडर पहली बार टीम में शामिल

World Cup 2025: भारत की जीत से सेमीफाइनल की चारों टीमें तय, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *