
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
ICC ODI Rankings: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबले अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अब उसकी नजर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने पर है। अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज करती है तो इतिहास रचा जाएगा, लेकिन कहीं अगर हार का मुंह देखना पड़ता है तो दोहरा नुकसान भी होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में जहां पहुंची है, वहां से नीचे आ जाएगी।
भारत को लगातार दो मैच हराकर आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के बाद आईसीसी ने टीमों की रैंकिंग अपडेट कर दी है। लगातार दो मैच हारने के बाद भी भारतीय टीम पहले नंबर पर है। भारत की रेटिंग इस वक्त 121 की है। भारत की रेटिंग घटी है, लेकिन इतनी भी नहीं कि उसकी रैंकिंग कम हो जाए। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार दो मैच जीतकर अब आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गई है। अब ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 110 की हो गई है, उसे एक स्थान का फायदा मिला है।
न्यूजीलैंड को हो गया आईसीसी रैंकिंग में नुकसान
इस बीच न्यूजीलैंड की टीम को नीचे जाना पड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम की रेटिंग अब 109 की है, यानी टीम अब दूसरे से तीसरे नंबर पर चली गई है। इस बीच अब आपको बताते हैं कि तीसरे मैच में हार से ऑस्ट्रेलिया पर क्या असर पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर भारत से तीसरा वनडे मैच हार जाती है तो उसकी रेटिंग 110 से घटकर 109 की रह जाएगी। यानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की रेटिंग बराबर हो जाएगी। इससे जहां एक ओर न्यूजीलैंड की टीम फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर खिसक जाएगी। भारत की जो रेटिंग अभी 121 की है, वो फिर से 122 की हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा मैच भी जीता तो क्या होगा
सिडनी में खेला जाने वाला आखिरी वनडे मैच अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत जाती है तो भारत की रेटिंग घटकर 119 की हो जाएगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग बढ़कर 111 की हो जाएगी। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदे का सौदा है। इतना ही नहीं, अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच को हार गई तो उसके पास वनडे सीरीज में पहली बार तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ करने का मौका है, वो भी हाथ से चला जाएगा। यानी एक हार से डबल नुकसान। अब देखना है कि 25 अक्टूबर को दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें
पहली वनडे सीरीज में ही कप्तान शुभमन गिल के माथे पर लगेगा कलंक! अभी तक कभी नहीं देखना पड़ा है ऐसा दिन
शाहिद अफरीदी का बहुत बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा ध्वस्त! रोहित शर्मा को करना है केवल इतना सा काम
