
परेश रावल।
परेश रावल इन दिनों अपनी फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर पहले ही हलचल पैदा कर चुकी है और दूसरी तरफ परेश रावल फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। इस बीच, परेश रावल का एक बयान फिर चर्चा में है, जिसमें उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ठुकराने की बात कही। परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें अजय देवगन स्टारर ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ की तीसरी किस्त ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी। इसी के साथ उन्होंने ये फिल्म ठुकराने की वजह भी बताई है।
परेश रावल ने ठुकराई दृश्यम 3
परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में दृश्यम 3 का ऑफर मिलने और इस ऑफर को ठुकराने पर बात की। दिग्गज अभिनेता से जब पूछा गया कि क्या उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई थी, तो उन्होंने जवाब में कहा- ‘हां, मेकर्स ने मुझसे इस फिल्म के सिलसिले में संपर्क किया था, लेकिन मुझे वो रोल पसंद नहीं आया। मुझे मेरे हिस्से का किरदार पढ़कर मजा नहीं आया। फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत शानदार है और मैं वाकई इससे बहुत इंप्रेस हुआ, लेकिन अच्छी स्क्रिप्ट में भी वो रोल चाहिए, जो एक्साइटमेंट बढ़ा दे, वरना मजा नहीं आता।’
थामा में परेश रावल
परेश रावल इन दिनों आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘थामा’ में नजर आ रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। इस फिल्म में परेश रावल, आयुष्मान खुराना के पिता के रोल में हैं। ये फिल्म 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जो आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवी किस्त है।
द ताज स्टोरी को लेकर चर्चा में हैं परेश रावल
परेश रावल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अब ‘द ताज स्टोरी’ में नजर आएंगे, जो 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी के साथ ‘हेरा फेरी 3’ में भी नजर आएंगे, जिससे पहले वह वॉक आउट कर चुके थे, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म में वापसी कर ली। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म से बाहर होने के अपने फैसले का ऐलान किया था। द ताज स्टोरी और हेरा फेरी 3 के अलावा परेश रावल ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ में भी नजर आएंगे और खास बात ये है कि इन दोनों ही फिल्मों में उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं।
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: मृदुल तिवारी पर भड़के अशनूर कौर के ऑनस्क्रीन भाई, पानी कांड पर फूटा गुस्सा, व्लॉगर की लगाई क्लास
