
प्रतीकात्मक तस्वीर
झारखंड के पलामू जिले में रविवार को छठ पर्व के अवसर पर बड़ा हादसा हो गया। यहां सोन नदी में स्नान करते समय लापता हुए 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि नदी में बहकर लापता हुए एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे।
6 लोग स्नान करने गए थे, तीन बह गए
चार दिवसीय छठ पर्व के दौरान ‘खरना’ के मौके पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास नदी में कुल छह लोग स्नान करने गए थे और उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए व तेज बहाव में बह गए। हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अन्य लोग तैरकर किनारे पहुंच गए।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
गोताखोरों ने बिहार निवासी अंकुश पासवान (22) और आदर्श चंद्रवंशी (22) के शव निकाल लिए, जबकि पलामू जिले के पोखराही गांव के रहने वाले रजनीश चंद्रवंशी की तलाश जारी है। अंकुश और आदर्श क्रमशः बिहार के औरंगाबाद और गयाजी जिलों के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दोनों ही छठ पर्व मनाने के लिए पलामू में अपने ससुराल आए थे। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
कोट्टायम में भीषण हादसा, बेकाबू होकर पलटी पर्यटकों से भरी बस, 1 की मौत, 49 घायल
यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की कार का एक्सीडेंट, हादसे के बाद का सामने आया VIDEO
