
चोरों ने नई स्कॉर्पियो की पार।
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में चोरी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां धनतेरस पर खरीदी गई नई स्कॉर्पियो कार को चोरों ने कुछ ही मिनट में चुरा लिया। ये पूरी घटना गैराज में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस से कर दी गई है। पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।
धनतेरस पर खरीदी थी स्कॉर्पियो
दरअसल, पूरा मामला चिड़ावा शहर के डांगर गांव का है। यहां के रहने वाले हनुमान पुत्र प्रभु सिंह ने धनतेरस पर नई स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। बीते 26 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने गाड़ी को सूरजगढ़ बाइपास स्थित कार केयर प्वाइंट पर सीट कवर लगवाने के लिए खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने चाबी दुकान मालिक को सौंप दी। हालांकि सभी के होश अगली सुबह उस समय उड़ गए जब सोमवार को दुकान पर स्कॉर्पियो गाड़ी मिली ही नहीं। दुकान मालिक जब दुकान पर पहुंचा, तो स्कॉर्पियो गायब मिली। स्कॉर्पियो छोड़कर उसके पास खड़ी अन्य कारें और स्कूटी जस की तस खड़ी थीं।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
मामला संदिग्ध होने के बाद दुकान पर लगा सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज में जो दिखा, उसने सभी के होश उड़ा दिए। दरअसल, CCTV फुटेज में स्पष्ट देखा जा सकता है कि रविवार देर रात दो युवक एक दूसरी गाड़ी में सवार होकर आए। दोनों ने चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। उनमें से एक युवक ने स्कॉर्पियो का बोनट और दरवाजा खोला, जबकि दूसरा निगरानी करता रहा। कुछ ही पलों में चोरों ने गाड़ी स्टार्ट की और स्कॉर्पियों लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद चिड़ावा पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। (इनपुट- अमित शर्मा)
यह भी पढ़ें-
मुंबई में पकड़े गए 6 अफगानी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार; फर्जी दस्तावेज बरामद
