
महाराष्ट्र एटीएस (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जुबेर हंगरकर बताया जा रहा है। यह गिरफ्तारी यूएपीए एक्ट के तहत की गई है। कुछ दिन पहले एटीएस ने महाराष्ट्र के कोंढ़वा इलाके में छापेमारी की थी और उसी समय मिले सबूतों के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए संदिग्ध के अल कायदा से जुड़े होने की आशंका है।
संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद एटीएस पुणे की तरफ से कहा गया, “आतंकवाद से जुड़े एक मामले में महाराष्ट्र एटीएस ने 9 अक्टूबर, 2025 को पुणे में कई जगहों पर तलाशी ली। ऑपरेशन के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक सामान, दस्तावेज और सामग्री जब्त की गईं। जांच के दौरान सामने आए सबूतों के आधार पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (2008 में संशोधित) के तहत अपराध दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद 27 अक्टूबर को एटीएस ने पुणे में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मामले में आगे की जांच जारी है।”
एटीएस ने 19 घरों में की थी छापेमारी
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते ने नौ अक्टूबर को पुणे में आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़े मामले में कुछ लोगों को कट्टरपंथी बनाए जाने के संदेह में शहर में कई स्थानों पर छापेमारी की थी। साल 2023 में एटीएस ने आईएसआईएस मॉड्यूल से जुड़ा मामला दर्ज किया था। इसी संबंध में नौ अक्टूबर को 19 संदिग्धों के घरों और कार्यालय परिसरों में देर रात से छापेमारी की थी। अधिकारियों ने बताया था कि कट्टरपंथी बनाए गए लोगों के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर पुणे शहर के कोंढवा, खडक, खडकी, वनवाडी और भोसरी इलाकों में छापेमारी की गई थी। एटीएस के अधिकारियों ने संदिग्धों से पूछताछ की थी। इस दौरान मिली जानकारी के आधार पर अब एक गिरफ्तारी की गई है।
यह भी पढ़ें-
मुंबई: 90 करोड़ के प्लॉट में बन रहा BJP का आलीशान दफ्तर, अमित शाह ने किया भूमिपूजन
मुंबई में पकड़े गए 6 अफगानी नागरिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार; फर्जी दस्तावेज बरामद
