
समुद्री तटों पर लोगों को अलर्ट करता हुआ एक सरकारी कर्मचारी
Cyclone Montha LIVE: आंध्र प्रदेश की तरफ चक्रवाती तूफान मोन्था बढ़ रहा है। 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज शाम या रात को ये चक्रवाती तूफान समुद्री तट से टकराएगा। ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश में भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है। ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाएं चल रही हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।
