पूरा होगा नोबेल वाला सपना! जापान की PM साने ताकाइची ने पुरस्कार के लिए ट्रंप को किया नॉमिनेट


Donald Trump (L) Japanese prime minister Sanae Takaichi (R)- India TV Hindi
Image Source : AP
Donald Trump (L) Japanese prime minister Sanae Takaichi (R)

Donald Trump Japan Visit: व्हाइट हाउस का कहना है कि जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बताया है कि वो उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित कर रही हैं। ट्रंप को प्रभावित करने की चाहत रखने वाले विदेशी नेताओं के बीच ऐसा करना एक आम बात हो गई है और हाल के महीनों में कई नेताओं ने उनके नामांकन का समर्थन किया है या कम से कम ऐसा करने का वादा किया है। कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेट ने भी उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है।

ट्रंप को नहीं मिला नोबेल शांति पुरस्कार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस साल नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया है। ट्रंप ने कहा कि पुरस्कार समिति ने अपना फैसला उनके द्वारा गाजा में इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम कराने में मदद करने से पहले ही ले लिया था। राष्ट्रपति ट्रंप ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची से मुलाकात की है।

Donald Trump (L) Japanese prime minister Sanae Takaichi (R)

Image Source : AP

Donald Trump (L) Japanese prime minister Sanae Takaichi (R)

ट्रंप हासिल करना चाहते हैं निवेश

ट्रंप एशिया में अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगियों में शामिल जापान की यात्रा कर रहे हैं। ट्रंप एक व्यापार समझौते के तहत 550 अरब अमेरिकी डॉलर का जापानी निवेश हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे अमेरिकी शुल्क कम होंगे। ट्रंप के साथ मंगलवार को मुलाकात के दौरान ताकाइची ने बताया कि जापान अगले साल अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाशिंगटन को चेरी के 250 पेड़ देगा और 4 जुलाई के इस समारोह के लिए अकिता प्रांत में आतिशबाजी भी करेगा।

दुर्लभ खनिजों को लेकर हुआ समझौता

ट्रंप ने जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में ताकाइची की भूमिका को ‘बड़ी बात’ बताया और जापान के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम जापान की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। हम सबसे मजबूत स्तर पर सहयोगी हैं।’’ ट्रंप और ताकाइची ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ मृदाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रूपरेखा तैयार की गई है।

एशिया के दौरे पर हैं ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को जापान की राजधानी तोक्यो पहुंचे थे जहां उन्होंने औपचारिक यात्रा के तहत सम्राट से मुलाकात की थी। इससे पहले ट्रंप मलेशिया के कुआलालंपुर में थे, जहां उन्होंने दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लिया। (एपी)

यह भी पढ़ें: 

बलूचिस्तान में बिगड़े हालात, आतंकियों ने सरकारी इमारतों में लगाई आग; पुलिस अधिकारी को उतारा मौत के घाट

आसमान में मेलिसा तूफान, बीच में उड़ा विमान; देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला VIDEO

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *