Google की बड़ी चेतावनी: ऐसे मैसेज आएं तो तुरंत करें डिलीट वर्ना बैंक अकाउंट होगा खाली


Spam Link- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
स्पैम लिंक से सावधान

Google Warning: गूगल ने एंड्रॉइड और आईफोन दोनों तरह के यूजर्स को एक बड़ी वॉर्निंग दी है और इसमें बताया है कि वैश्विक तौर पर लाखों स्कैम मैसेज सर्कुलेट हो रहे हैं। गूगल ने चेतावनी दी है कि ऐसे मैसेज आएं तो इन्हें तुरंत डिलीट करें वर्ना आपका बैंक अकाउंट खाली होते देर नहीं लगेगी। गूगल ने यूजर्स को ताकीद की है कि इस तरह के स्पैम मैसेज आएं तो तुरंत उन्हें डिलीट कर दें- खासतौर पर चीन के साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से आ रहे ये मैसेज इस प्रकार हो सकते हैं–

आपका टोल बिना पेमेंट के कट गया है।

आपके पैकेज की डिलीवरी नहीं हो पाई है।

कस्टम डिपार्टमेंट में आपका पैकेज अटका हुआ है जिसको क्लेम करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अपना रिफंड क्लेम करने के लिए यहां तुरंत क्लिक करें।

कैसे हो जाता है बैंक अकाउंट पर हमला

इस तरह के संदेश या मैसेज में संदिग्ध लिंक होते हैं और यूजर जैसे ही इन फ्रॉड लिंक पर क्लिक करता है, हैकर्स उनके डिवाइस से बैंकिंग डिटेल्स, पर्सनल डेटा, लोकेशन की जानकारी और पासवर्ड चुरा लेते हैं। जैसे ही ये सारी जानकारी हैकर्स के पास आ जाती है, वो आपको बैंक अकाउंट डिटेल्स का इस्तेमाल करके आपका खाता खाली करने में लग जाते हैं। ये स्कैमर्स पहचान में आने से बचने के लिए विदेशी सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और अगर इनका सिम ब्लॉक भी हो जाता है तो भी नया नंबर तुरंत एक्टिव होकर दिखने लगता है।

गूगल का क्या है दावा

आपके फोन में अगर एंड्रॉइड सिस्टम हो तो गूगल का दावा है कि हर महीने ऐसे फोन पर 1 बिलियन स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक किया जाता है। इसके अलावा जीमेल भी 99.9 फीसदी तक स्पैम ईमेल को फिल्टर कर देता है। वहीं iOS 26 में एप्पल ने संदिग्ध लिंक और रिप्लाई को रोकने के लिए नया कॉल स्क्रीनिंग और और मैसेजिंग प्रोटेक्शन फीचर ऐड किया है। हालांकि एप्पल के दावे के बावजूद गूगल का कहना है कि एंड्रॉइड अभी भी यूजर्स को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है और जिन डिवाइसेज पर एंड्रॉइड सिस्टम है वहां स्पैम लिंक की ज्यादा रोकथाम हो पा रही है।

किस फोन में कितना है सिक्योरिटी का विकल्प

गूगल पिक्सेल सबसे मजबूत स्पैम प्रोटेक्शन के साथ आता है।

सैमसंग और अन्य एंड्रॉइड डिवाइस में कुछ कम सुरक्षा लेयर मिलती है।

आईफोन में अलग-अलग मॉडल्स के हिसाब से अलग-अलग प्रोटेक्शन लेयर मिलती है।

हालांकि आज के समय में ये कहना कि आपकी डिवाइस पूरी तरह स्पैम से प्रोटेक्टेड है, ये मुश्किल है।

यह भी पढ़ें

Vivo Y19s 5G भारत में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी के साथ बजट फोन सेगमेंट में शानदार ऑप्शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *