
उमराव जान
बॉलीवुड में अब तक ऐसी कई फिल्में और कहानियां देखने को मिली हैं जिन्हें साउथ से लेकर हॉलीवुड तक ने कॉपी किया है। लेकिन कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स ने ही कुछ साल बाद दूसरी बार बना डाला। ऐसी ही एक फिल्म 19 साल पहले 2006 में रिलीज हुई थी। लेकिन खास बात ये है कि ये फिल्म भी 1981 में रिलीज हुई एक फिल्म की कॉपी थी। इतना ही नहीं दोनों फिल्मों का नाम भी एक ही था। लेकिन एक ही नाम से बनी ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बिल्लुक उलट रही थीं। जहां एक ने कमाई के मामले में छप्पड़ फाड़ दिए थे तो दूसरी महाफ्लॉप साबित हुई थी। फ्लॉप फिल्म में विश्न सुंदरी ऐश्वर्या राय लीड रोल में थीं और उनका चार्म भी इस फिल्म को डूबने से नहीं बचा पाया था। हम बात कर रहे हैं फिल्म उमराव जान की।
2006 में रिलीज हुई थी फिल्म
2006 में फिल्म निर्माता जेपी दत्ता ने उमराव जान का रीमेक बनाने की चुनौती स्वीकार किया था। रेखा अभिनीत, मुज़फ़्फ़र अली द्वारा निर्देशित 1981 की यह संगीतमय ड्रामा एक अत्यंत सम्मानित कल्ट क्लासिक है। सदाबहार भावपूर्ण गीत, रेखा की अद्भुत सुंदरता और बेजोड़ अभिनय ने उमराव जान को एक ऐसी दुर्लभ फिल्म बना दिया जिसे छुआ नहीं जाना चाहिए था। हालांकि, रेखा के 25 साल बाद, ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड की एक दिग्गज अभिनेत्री की भूमिका निभाने का फैसला किया। ऐश्वर्या राय को रीमेक का मुख्य किरदार निभाने के लिए चुना गया था, और इसमें अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। ऐश्वर्या राय स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से बिल्कुल उलट प्रदर्शन किया था। उमराव जान अपने रिलीज समय के मानक के अनुसार एक बड़े बजट पर बनी थी। फिल्म का निर्माण 20-25 करोड़ रुपये के बजट में हुआ था। पैसा बेतहाशा खर्च किया गया था। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने फिल्म देखने वालों और निर्माताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आलोचकों और दर्शकों ने उमराव जान के रीमेक को नकार दिया, इसे मूल फिल्म के जादू को भुनाने की एक धीमी, नीरस और बेजान कोशिश करार दिया।
5-6 करोड़ कमा पाई थी फिल्म
नकारात्मक समीक्षाओं और निराशाजनक प्रदर्शन के साथ, फिल्म केवल 5-6 करोड़ रुपये ही कमा पाई और उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई। उमराव जान ने फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी थी कि कुछ फिल्मों को हाथ भी नहीं लगाना चाहिए। जेपी दत्ता ने अगले 12 सालों तक कोई फिल्म न तो बनाई और न ही निर्देशित की। उन्होंने 2018 में पलटन के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, जो बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। 2026 में दत्ता अपनी 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल, बॉर्डर 2 लेकर आएंगे।
रेखा वाली उमराव जान थी सुपरहिट
बता दें कि साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म उमराव जान को लोगों ने खूब प्यार दिया था। ये फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी बल्कि लोगों का दिल जीतने में भी कामयाब रही थी। फिल्म में रेखा के साथ फारुख शेख और नसीरुद्दीन शाह अहम किरदारो में नजर आए थे। रेखा का एक कमाल का डांस भी इस फिल्म में देखने को मिला था जो आज भी लोगों के दिलों में बसता है।
