ग्लैमरस मां से ज्यादा हसीन है क्यूट बेटी, कहलाती है बार्बी डॉल, हॉलीवुड सुपरस्टार से हुई तुलना, अदाओं से अराध्या को भी करती है फेल


Mahima Chaudhry, Ariana Chaudhry- India TV Hindi
Image Source : FILMYGYAN
महिमा चौधरी की बेटी एरियाना

इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा महिमा चौधरी ने फिल्म ‘नादानियां’ से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की। यह फिल्म सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के करियर की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने खुशी कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी में काम किया। फिल्म में महिमा ने खुशी की ऑनस्क्रीन मां की भूमिका निभाई थी। दो स्टार किड्स के कॉलेज रोमांस पर बनी इस फिल्म के प्रीमियर में हालांकि एक और स्टार किड ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया महिमा चौधरी की बेटी एरियाना चौधरी। रेड कार्पेट पर अपनी मां के साथ नजर आईं एरियाना अपनी सादगी और स्टाइलिश लुक से तुरंत सुर्खियों में आ गईं।

लोगों को आई हॉलीवुड स्टार की याद

अब वो लगातार अपनी मां संग नजर आया करती हैं। हाल ही में एरियाना फिर एक बार चर्चा में आईं जब उन्हें अपनी मां के साथ एक सैलून के बाहर देखा गया। सिर्फ 18 साल की एरियाना अपने सहज अंदाज और क्लासिक ब्यूटी से सोशल मीडिया पर छा गईं। उन्होंने स्ट्राइप्ड शर्ट पहन रखी थी, हल्का काजल और नेचुरल लुक उनके आकर्षण में चार चांद लगा रहा था। उनके खुले, सॉफ्ट वेवी बाल और आत्मविश्वास भरी मुस्कान ने लोगों को हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज की याद दिला दी। पहले भी उनकी तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार से हुई है। इसके अलावा उनकी तुलना आराध्या बच्चन से होती रही है। दोनों की सेम हेयरस्टाल और क्यूटनेस में हमेशा कंपेरिजन होता रहा है।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जैसे ही उनकी तस्वीरें वायरल हुईं, कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘सेलेना गोमेज जैसी लग रही हो’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘सेलेना से भी ज्यादा सुंदर है!’ किसी ने उन्हें ‘बार्बी डॉल’ कहा तो किसी ने लिखा, ‘ओएमजी! बिल्कुल बार्बी जैसी लग रही है।’ हालांकि, कई लोगों ने इस बात पर जोर दिया कि एरियाना अपनी मां महिमा चौधरी की हूबहू प्रतिकृति हैं। एक नेटिजन ने लिखा, ‘बिलकुल अपनी मां जैसी लगती है,’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘छोटी महिमा लग रही है।’ वाकई मां-बेटी की यह जोड़ी हर बार जब साथ नजर आती है, तो कैमरों का सारा फोकस इन्हीं पर टिक जाता है।

मां ने बेटी के लिए था खास पोस्ट

इस साल जून में एरियाना ने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की थी और उस मौके पर महिमा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट साझा की थी। उन्होंने लिखा था, ‘ग्रेजुएट एरियाना तुम्हें ग्रेजुएट होते देख मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैंने यह सफर अकेले शुरू किया था, लेकिन तुम हमेशा मेरे साथ रही। मुझे नहीं पता था कैसे होगा, बस इतना जानती थी कि तुम्हें सबसे अच्छी शिक्षा मिले। तुम्हारी वजह से मैं काम पर लौटी, लेकिन सच कहूं तो तुमने मुझे नया जीवन दिया। आज तुम्हें इस मुकाम पर देखकर मुझे बेहद गर्व और खुशी हो रही है। तुम दयालु और दिल से भरी इंसान हो, और मैं तुम्हारी मां होने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानती हूं। यह पल हमारा है, तुमने और मैंने इसे साथ में हासिल किया है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मेरे बच्चे।’

ये भी पढ़ें: ममता कुलकर्णी का हुआ मोह भंग, लेकिन ये छोटे बालों वाली लड़की बनी सुपरस्टार, इस बैकग्राउंड डांसर को पहचाने क्या?

अक्षय कुमार संग थिरकी 20 साल छोटी हसीना, फिर भी एक्टर के सिर सवार रहा 18 साल पुराना गाना

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *