तिब्बत से आई लड़की, स्कूल में दाखिले के लिए बदला धर्म, राज कपूर-दिलीप कुमार की बनी हीरोइन, पति भी था स्टार


actress Latika- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@KNOWLE_GEEA_LE
एक्ट्रेस लतिका।

किस्मत कब किसे कहां ले जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। बॉलीवुड में भी एक ऐसी ही दिग्गज रहीं, जिन्हें किस्मत तिब्बत से मायानगरी मुंबई ले आई और फिर ये ग्लैमर वर्ल्ड का बड़ा नाम बन गईं। इनका जन्म तिब्बत में और पढ़ाई लिखाई दार्जिलिंग में हुई, लेकिन घूमते-घूमते ये मुंबई आ पहुंचीं और फिर आगे चलकर उन्होंने राज कपूर से लेकर दिलीप कुमार तक हिंदी सिनेमा के बड़े दिग्गजों के साथ काम किया। हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस लतिका की, जिन्हें जिंदगी ने खूब रुलाया भी और फिर प्यार की बारिश भी जमकर की।

तिब्बत से आई एक्ट्रेस

एक्ट्रेस लतिका की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 40 के दशक में मुंबई पहुंचीं लतिका की मां तिब्बत की रहने वाली थीं और पिता ऑस्ट्रेलियाई थे। लतिका का असली नाम हंगू लामू था। लतिका की जिंदगी तब उथल-पुथल हो गई, जब कम उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया। दूसरी तरफ मां ने भी दूसरी शादी कर ली और लतिका को मिशनरी भेज दिया, जहां उनके लिए जिंदगी काफी कठिनाइयों से भरी रही।

पढ़ाई के लिए बदला धर्म

लतिका का एडमिशन एक स्कॉटिश मिशनरी आश्रम में हुआ, जहां दाखिले के लिए लतिका को अपना धर्म बदलना पड़ा और ईसाई धर्म अपनाना पड़ा। इसी बीच लतिका के सौतेले पिता का ट्रांसफर मुंबई हो गया और वह भी मुंबई आ गईं, जहां आते ही उनकी किस्मत पलट गई। लतिका मुंबई में जहां रहती थीं, उनके सामने एक कथक डांसर रहती थीं, जिन्हें देखकर लतिका भी कथक पर मोहित हो गईं और कथक डांसर बनने के सपने देखने लगीं।

कैसे मिली पहली फिल्म?

लतिका की धीरे-धीरे इस कथक डांसर से पहचान हुई, जो फिल्मों में काम करती थी। यही डांसर लतिका को मिनर्वा स्टूडियो लेकर पहुंची, जहां लतिका पहली बार सोहराब मोदी से मिलीं। सोहराब मोदी ने जैसे ही उन्हें देखा, उन्हें हंगू लामू से लतिका नाम दे दिया और अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया और इसी के साथ लतिका की फिल्मों में एंट्री हो गई। उनकी पहली फिल्म ‘परख’ थी, जो 1944 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘गोपीनाथ’ नाम की फिल्म में राज कपूर के साथ काम किया और ‘जुगनू’ में दिलीप कुमार संग दिखाई दीं।

स्टार थे लतिका के पति

फिल्मों में काम करते हुए ही लतिका की दोस्ती मशहूर एक्टर और कॉमेडियन गोप से हुई जो उन दिनों जाने-माने अभिनेता हुआ करते थे। धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं और उन्होंने गोप से शादी कर ली। शादी के बाद लतिका ने फिल्मों को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़ेंः कैटरीना बनीं मां, इमोशनल हुए ससुर शाम कौशल, दादा बनने पर जाहिर की खुशी, बोले- ‘सबसे जूनियर पर…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *