
ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक Fortuner कार और रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच टक्कर में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के दौरान ही पांचों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला ग्वालियर के सिरोल थाना क्षेत्र का है। यहां भीषण सड़क हादसा हुआ और रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से फॉर्च्यूनर कार टकरा गई। इस घटना में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना ग्वालियर झांसी हाईवे पर मालवा कॉलेज के सामने हुई। ये घटना सुबह लगभग 6:30 बजे के करीब हुई है।
ग्वालियर CSP का सामने आया बयान
ग्वालियर CSP ने बताया कि ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। ग्वालियर CSP हिना खान ने बताया, “आज सुबह 6-6:30 बजे कंट्रोल रूम को हाईवे पर मालवा कॉलेज के सामने एक हादसे की सूचना मिली, जिसमें एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुष्टि की कि कार में पांच लोग सवार थे। फिलहाल, कोई भी जीवित नहीं मिला है। वे लोग डबरा से आ रहे थे और ये पांचों दोस्त थे। हमने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।”
गौरतलब है कि देश में हर दिन सड़क हादसों के सैकड़ों मामले सामने आते हैं और ज्यादातर मामलों में पाया गया है कि वाहन को चलाने में असावधानी बरतने की वजह से ऐसा होता है। कई बार लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं करते, जिसकी कीमत लोगों को अपनी जान गंवाकर अदा करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी वाहन लेकर सड़क पर निकलते हैं तो यातायात के नियमों का पालन करें। जरा सी लापरवाही आपके लिए खतरा पैदा कर सकती है। (इनपुट: भूपेंद्र भदौरिया)
