
तेजस्वी यादव
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में आरजेडी को मिली करारी हार के बाद आज पटना में तेजस्वी यादव के घर पर पार्टी ने समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इस बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती भी पहुंची हैं। तेजस्वी भी बैठक में मौजूद हैं।
गौरतलब है कि बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद तेजस्वी यादव अपने परिवार में मची कलह की वजह से चर्चा में हैं। तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी पर गंभीर आरोप लगाए हैं और राजनीति से संन्यास के साथ लालू परिवार से किनारा कर लिया है।
बिहार चुनाव के क्या रहे नतीजे?
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने 202 सीटों पर जीत हासिल की और महागठबंधन ने 35 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन खराब रहा और उसे खराब नतीजे देखने पड़े। आरजेडी को केवल 25 सीटें ही मिल पाईं।वैसे तो तेजस्वी और राहुल गांधी ने मिलकर बिहार में जोरदार चुनाव प्रचार किया लेकिन वो भीड़ वोटों में तब्दील नहीं हो पाई।
कॉपी अपडेट हो रही है…
