दुबई एयर शोः पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की शहादत पर एयर फोर्स ने जारी किया बयान, जानिए क्या कहा


पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल- India TV Hindi
Image Source : X@IAF_MCC
पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल

नई दिल्लीः दुबई एयर शो के दौरान तेजस फाइटर जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद शहीद होने वाले पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल को भारतीय वायु सेना ने उनको साहस, भक्ति और सम्मान के रूप में याद किया। एयर फोर्ट ने नमांश स्याल की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

नमांश स्याल को वायुसेना ने इस तरह किया याद

वायु सेना ने एक्स पर लिखा नमांश स्याल ने एक समर्पित पायलट और संपूर्ण पेशेवर, अटूट प्रतिबद्धता, असाधारण कौशल और कर्तव्य की अडिग भावना के साथ देश की सेवा की। उनके गरिमामय व्यक्तित्व ने उन्हें सेवा के लिए समर्पित जीवन के माध्यम से बहुत सम्मान दिलाया और संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों, सहकर्मियों, दोस्तों और भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा की गई विदाई में यह दिखाई दे रहा था।

भारतीय वायुसेना इस गहन दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और साहस, भक्ति और सम्मान की उनकी विरासत का सम्मान करती है। उनकी सेवा को कृतज्ञतापूर्वक याद किया जाएगा। 

राजनाथ सिंह ने भी जताया शोक

वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुबई एयर शो में हवाई करतब के दौरान लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के बहादुर और साहसी पायलट की जान जाने से वह  बेहद दुखी हैं। राजनाथ सिंह ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और कहा कि दुख की इस घड़ी में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है। 

हिमाचल के रहने वाले थे नमांश स्याल

बता दें कि भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक लड़ाकू विमान तेजस शुक्रवार को दुबई एयरशो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई। पिछले दो वर्षों में स्वदेशी बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान से जुड़ी यह दूसरी दुर्घटना है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पायलट की पहचान विंग कमांडर नमांश स्याल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 35 वर्ष के आसपास थी और वह हिमाचल प्रदेश के निवासी थे।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *