‘पापा स्टार नहीं…’ बचपन से इंडस्ट्री का हिस्सा रहा एक्टर खुद को मानता है आउटसाइडर, पहली ही फिल्म से बना चहेता


ahaan panday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AHAANPANDAYY
अहान पांडे।

अहान पांडे इस साल काफी चर्चा में रहे। मोहित सूरी की ‘सैयारा’ से डेब्यू करते ही अहान फैंस के चहेते बन गए हैं। सैयारा की रिलीज के बाद से ही उनके चर्चे कम नहीं हुए हैं, जिसकी एक वजह ये भी है कि उन्होंने पहली ही फिल्म से खुद को साबित किया है। सैयारा के बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद अहान मेकर्स के बीच डिमांड में हैं। अहान चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। लेकिन, शुरुआत से ही इंडस्ट्री का हिस्सा रहे अहान का मानना है कि वह एक स्टारकिड नहीं हैं। जी हां, अहान का मानना हैं कि उन्हें नेपोटिज्म के दम पर नहीं बल्कि अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर काम मिला है। इसलिए वह चाहते हैं कि उनकी जर्नी को उसी तरह देखा जाए।

फिल्म की सफलता के बाद ट्रोल हुए थे अहान

सैयारा की सफलता के बाद एक तरफ जहां उन्हें खूब तारीफें मिलीं तो कईयों ने उन्हें नेपोटिज्म से जोड़ते हुए ट्रोल भी किया। लोगों का कहना था कि उन्हें उनके फैमिली बैकग्राउंड के चलते आसानी से फिल्म मिल गई। पांडे परिवार का फिल्म जगत में बोलबाला है, उनकी कजिन अनन्या पांडे एक्ट्रेस हैं और अनन्या के पिता चंकी पांडे भी अभिनेता हैं। अहान के पिता चिक्की पांडे और मां डियाने पांडे का भी फिल्मी हस्तियों से काफी मेलजोल है और इसीलिए उन्हें आसानी से ‘सैयारा’ में लीड रोल मिल गया। लेकिन, अहान का कहना है कि उनके पिता कोई स्टार नहीं हैं, इसलिए उनकी जर्नी को नेपोटिज्म से जोड़कर ना देखा जाए।

खुद को स्टारकिड नहीं मानते अहान

अहान पांडे ने GQ को दिए इंटरव्यू में साफ-साफ कहा कि वह खुद को स्टारकिड नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा कि भले ही उनका परिवार फिल्म इडस्ट्री से जुड़ा है, लेकिन उन्होंने खुद को हमेशा फिल्म जगत से दूर महसूस किया है। अहान से जब स्टारकिड्स को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि स्टारकिड्स को किस तरह के विचारों से डील करना पड़ता है तो अहान ने इसका जवाब देने से साफ-साफ इनकार कर दिया और कहा- ‘मैं इस एक्सपीरियंस के बारे में नहीं बता सकता, क्योंकि मेरे पिता चिक्की पांडे कोई स्टार नहीं हैं। हां अगर अपने दोस्तों की बात करूं तो हर किसी के अपने स्ट्रगल और समस्याएं रही हैं।’

क्या करते हैं अहान पांडे के पिता?

बता दें, अहान पांडे कि पिता चिक्की पांडे (आलोक शरद पांडे) बिजनेसमैन हैं और मां डियाने पांडे एक वेलनेस एक्सपर्ट हैं। अहान के माता-पिता हमेशा पर्दे से दूर रहे हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स के करीबी हैं। शाहरुख खान से भी चिक्की पांडे काफी क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं और इसी के चलते अहान, आर्यन खान और सुहाना खान के करीबी दोस्त हैं। इसके बाद भी अहान खुद को आउटसाइडर ही मानते हैं।

ये भी पढ़ेंः दिसंबर में दुल्हन बनेंगी तनुश्री दत्ता, बेटे की बनेंगी मां? बोलीं- ’90 साल की साधक ने बताया है’

न कोई लुक टेस्ट, न ट्रायल्स और न ही एक्सपेरीमेंट… तो फिर ‘द फैमिली मैन 3’ को कैसे मिला विलेन रुकमा?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *