पटना में ट्रिपल मर्डर से मचा हड़कंप! जमीन कारोबारी की हत्या कर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला


Patna, murder- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
पटना में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप

पटना: पटना के गोपालपुर थाना के भोगीपुर में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। यहां एक जमीन कारोबारी की हत्या कर भाग रहे दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम गोपालपुर थाना क्षेत्र के भोगपुरी में प्रॉपर्टी डीलर अशर्फी राय की अपाधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। अपराधियों ने अशरफी सिंह को 11 गोलियां मारी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अशर्फी राय जमीन का कारोबार करते थे।

जमीन विवाद में मर्डर

अशर्फी राय की हत्या कर अपराधी भागने लगे। इस बीच गोली की आवाज सुनकर वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बाइक सवार अपराधियों को पकड़ लिया। दोनों अपराधियों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी 2 मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि मामला जमीनी विवाद का प्रतीत हो रहा है। 

कारतूस के पांच खोखे  बरामद

हत्याकांड के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है । घटनास्थल से पुलिस ने कारतूस के पांच खोखे  बरामद किए हैं। फॉरेंसिक टीम की मदद से पटना पुलिस ट्रिपल मर्डर हत्याकांड का सुराग लगाने में जुटी है। पटना के सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि अशर्फी राय एक व्यक्ति की हत्या अपराधियों द्वारा की गई थी । उसी दौरान दोनों अपराधी भाग रहे थे उसकी भी हत्या स्थानीय लोगों द्वारा की गई है । सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। दोनों अपराधी की अभी तक  पहचान नहीं हो पाई है। अपराधियों की एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।

अशर्फी राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है । बाकी दोनों शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए  पीएमसीएच भेजा जा रहा है।  वहीं मृतक अशर्फी राय के परिजनों  ने बताया कि गोतीया से दो बीघा जमीन का विवाद चल रहा था। पटना हाई कोर्ट से अशर्फी राय केस  जीत गए थे। उन्हीं लोगों के द्वारा ही हत्या करवा दी गई है । अशर्फी राय को अपराधियों ने  11 गोली मारी थी। ۔फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में कई और हम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं ।

रिपोर्ट-बिट्टू कुमार, पटना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *