बड़े फैसले लेंगे नीतीश कुमार! सरकार गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक कल, नरेंद्र नारायण यादव ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त


Nitish kumar- India TV Hindi
Image Source : PTI
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

पटना: बिहार में सरकार के गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक कल सुबह 10 बजे होगी। इसके बाद 11.20 बजे बैठक मे लिए गए फैसले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जायेगा। अब सबकी नजर इस कैबिनेट बैठक पर है कि एनडीए सरकार अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों पर किस तरह से आगे बढ़ती है। माना जा रहा है कि नीतीश सरकार अपनी पहली बैठक में कुछ अहम फैसले ले सकती है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के कई मंत्रियों ने सोमवार को अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया। इस बीच जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) के वरिष्ठ नेता एव आलमनगर से लगातार आठ बार के विधायक नरेंद्र नारायण यादव को सोमवार को बिहार विधानसभा का ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई

राजभवन में आयोजित सादे समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई। आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में यादव अब नई विधानसभा के सभी 243 विधायकों को शपथ दिलाएंगे और आगामी विधानसभा कार्यवाही की रूपरेखा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। ‘प्रोटेम स्पीकर’ वह अस्थायी अध्यक्ष होता है जिसे नयी विधानसभा के गठन के तुरंत बाद सीमित और प्रारंभिक कार्यों के लिए नियुक्त किया जाता है जिसका मुख्य कार्य नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाना, स्थायी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया का संचालन करना है। 

जेपी आंदोलन के दौरान काफी सक्रिय थे नरेंद्र नारायण यादव


बिहार विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ नरेंद्र नारायण यादव जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान सक्रिय रहे और 1995 में पहली बार आलमनगर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। तब से वह लगातार आठ बार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। यादव बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनकी सादगीपूर्ण छवि और मजबूत जनाधार ने उन्हें जद(यू) के प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, ‘प्रोटेम स्पीकर’ के लिए उनके नाम पर विचार करते समय उनकी वरिष्ठता, अनुभव और सतत राजनीतिक सक्रियता को प्रमुख आधार माना गया। 

नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों ने संभाला कार्यभार 

 नीतीश कुमार की कैबिनेट के कई मंत्रियों ने सोमवार को अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभाल लिया। सोमवार को कार्यभार संभालने वालों में मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा शामिल हैं। श्रम संसाधन मंत्री ने कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्य में श्रम कानूनों का और शक्ति से पालन कराया जाएगा साथ ही युवाओं के कौशल विकास पर भी जोर दिया जाएगा। 

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि भू माफियाओं को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने पदभार संभालने के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य में शराबबंदी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि विभागीय समीक्षा के बाद जहां-जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां त्वरित कदम उठाए जाएंगे। वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पशुपालन, किसान और मत्स्य पालन पर निर्भर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग आने वाले समय में और तरक्की करेगा।’’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *